Bullet का खेल खत्म करने आ रही है रेट्रो लुक के साथ Kawasaki W175, शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आ रही है ये डैसिंग बाइक जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारतीय बाजार में सस्ती रेट्रो बाइक Kawasaki W175 पेश कर दी है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है, जिसमे इबोनी और स्पेशल एडिशन रेड शामिल हैं। यह बाइक दो कलर ऑप्शन इबोनी और कैंडी पर्सिमोन रेड के साथ देखने को मिलेगी। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसको नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं।
Kawasaki W175 कीमत worth
यह भी पढ़े : रतन टाटा की आन बान शान मिनी SUV Tata Nano अब आ रही है वापस, अब घर ले जाये आल्टो से भी कम कीमत…
Bullet का खेल खत्म करने आ रही है रेट्रो लुक के साथ Kawasaki W175, शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आ रही है ये डैसिंग बाइक
जैसे कि बताया कि कंपनी ने Kawasaki W175 को इबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया है। कीमत की बात करें तो Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वेरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है, वहीं Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वेरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है। जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
Kawasaki W175 डिजाइन Design
फीचर्स की बात करें तो कंपनी Kawasaki W175 के दोनों वेरिएंट में हेडलाइट केसिंग, स्विंगआर्म, फ्रंट सस्पेंशन और एग्जॉस्ट पाइप ब्लैक कलर में दिए गए हैं। इस बाइक में राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही रेट्रो डिजाइन वाले टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। इसके साथ ही सिंगल सीट सेटअप के साथ ही एनालॉग स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।
Kawasaki W175 का इंजन engine
Bullet का खेल खत्म करने आ रही है रेट्रो लुक के साथ Kawasaki W175, शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आ रही है ये डैसिंग बाइक कंपनी Kawasaki W175 बाइक में 177cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो 13hp की पावर और 13.2Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है।
Bullet का खेल खत्म करने आ रही है रेट्रो लुक के साथ Kawasaki W175, शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ कम कीमत में आ रही है ये डैसिंग बाइक
यह भी पढ़े : New Maruti Eeco 2023 घर ले जाये सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, नये लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी Ertiga और Bolero
Kawasaki W175 सस्पेंशन suspension
Kawasaki W175 में सस्पेंशन के तौर पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में सिंगल 270 मिमी पेटल-टाइप रोटर और पीछे 110 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल है। बताया जा रहा है कि Kawasaki W175 की टक्कर हाल ही में लॉन्च हुईं Royal Enfield Hunter 350, Yamaha FZ-X, Honda CB350, Jawa और Yezdi Roadster जैसी पॉपुलर बाइक से होगा।