Desi Jugaad Viral Video: इस देसी जुगाड़ से पतीले के बाहर नहीं गिरेगा उबलता हुआ दूध, यकीन नहीं होता तो देखे वीडियो। इस 13 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध से भरा पतीला गैस पर चढ़ा है। पतीले के ऊपर लकड़ी का चमचा रखा है। इससे ज्यादा उबलने पर भी दूध पतीले से बाहर नहीं गिर रहा।
ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से ऑटो रिक्शा को बना दिया लग्जरी कार, लुक और डिज़ाइन देख उड़ जायेगे आपके भी होश
दूध को उबालने के बाद बाहर न निकलने के उपयोग में लाये यह नुस्खा
अगर दूध को उबालते समय वो बर्तन से बाहर गिर जाता है, तो जनाब ये जुगाड़ आपके लिए ही है। यह कमाल का ‘देसी नुस्खा’ ट्विटर यूजर @Nandita Iyer ने शेयर किया है, जो पब्लिक को खूब पसंद आ रहा है। इसके तहत अगर आप चीजों को उबालने के दौरान उनके बर्तन के मुहाने पर लकड़ी का चम्मच/चमचा रख देते हैं, तो भैया उनके ज्यादा उबालने के बाद भी वे बर्तन से बाहर नहीं गिरेगा।
ये भी पढ़े- इस शख्स ने ट्रैन में बैठे-बैठे लगाया सोने का गजब का जुगाड़, तस्वीर देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग
दूध उबलने के बाद भी पतीले से बाहर नहीं निकल रहा दूध
Did you know keeping a wooden ladle over the milk pan prevents the milk from boiling over? #Cookingtip pic.twitter.com/hDC5mb51iV
— Nandita Iyer (@saffrontrail) November 10, 2021
यह क्लिप शेयर करते हुए नंदिता अय्यर ने लिखा, ‘क्या आप जानते हैं कि लकड़ी का चमचा दूध को ज्यादा नहीं उबलने देगा?’ इस 13 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूध से भरा पतीला गैस पर चढ़ा है। पतीले के ऊपर लकड़ी का चमचा रखा है। इससे ज्यादा उबलने पर भी दूध पतीले से बाहर नहीं गिर रहा।
<p>The post इस देसी जुगाड़ से पतीले के बाहर नहीं गिरेगा उबलता हुआ दूध, यकीन नहीं होता तो देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>