IPL 2023 LSG vs SRH Playing 11 Prediction: IPL के मंच पर चार चाँद लगाने अपनी-अपनी टीमों से जुड़े साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, आज मार्करम और डिकॉक खेलते आयेंगे नजर। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भारत पहुंच चुके हैं और इसका बड़ा फायदा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स को होने वाला है
यह भी पढ़े:- लाड़ली बहना योजना के फार्म हो रहे निरस्त, फार्म भरते समय रखे इन बातों का ख्याल देखे सम्पूर्ण जानकारी
IPL 2023 Match 10 LSG vs SRH Playing 11
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शुक्रवार को 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में उसे हार और एक में जीत मिली है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ अपने घर पर फिर से जीत हासिल करने को बेताब है.
यह भी पढ़े:- Test Record बांग्लादेश के क्रिकेटर Taijul Islam ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कायम किया ये नया कीर्तिमान जो आज तक कोई नहीं कर पाया
अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जुड़े LSG से खेलना लगभग तय
हैदराबाद की टीम में भी क्विंटन डि कॉक के आने से प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. डिकॉक के लिए मार्कस स्टोइनिस और काइल मायर्स में से किसी एक को बाहर बैठना होगा. वहीं डिकॉक की एंट्री बल्लेबाजी ऑर्डर में भी बदलाव करेगी. तेज गेंदबाजों की बात करें तो जयदेव उनादकट और यश ठाकुर में से किसी एक को मौका दिया जाएगा. देखना ये होगा कि कप्तान राहुल लखनऊ में खेले जाने वाले इस मैच के लिए किस पर भरोसा दिखाते हैं.
साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम भी SRH से जुड़े
पिछले दिनों सभी टीमों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है. लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन पर इसका सीधा असर होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें कप्तान ऐडन मार्करम के अलावा हैनरिक क्लासन और मार्को यानसन टीम से जुड़ गए हैं. मार्करम के साथ-साथ यानसन और क्लासन में से किसी एक को टीम में मौका दिया जाएगा. मार्करम के आने से अब्दुल सामद को बाहर होना होगा. आदिल रशीद की जगह यानसन और क्लासन में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन(संभावित): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसन/आदिल रशीद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन(संभावित): केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, आयूश बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर और आवेश खान
ड्रीम टीम
कप्तान- मार्कस स्टोइनिस
उपकप्तान – काइल मायर्स
विकेटकीपर – क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर- दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मार्को यानसन
<p>The post IPL के मंच पर चार चाँद लगाने अपनी-अपनी टीमों से जुड़े साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, आज मार्करम और डिकॉक खेलते आयेंगे नजर first appeared on Gramin Media.</p>