मजदूर ने लगाया गजब का दिमाग! स्कूटर का इस्तेमाल कर दर्जनों ईंटे छत पर चढ़ा दी, देखते रह गए लोग। क्या आपने कभी मजदूर को ऊंची बिल्डिंग्स पर ईंट और बालू की बोरियां ले जाते हुए देखा है? दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद उन्हें कुछ रुपये मिलते हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने जुगाड़ से काम आसान कर लेते हैं.
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से लड़के ने घर पर ही बना दिया ट्रेडमिल, Video देख आपके भी उड़ जायेगे होश
देसी जुगाड़ की बात करे तो भारतीय सबसे आगे रहते है जानिए क्यों?
देसी जुगाड़ की बात आती है तो भारतीय इस मामले में सबसे आगे है किसी भी काम को आसानी से सस्ते मे काम निपटाने का जुगाड़ सिर्फ भारतीय ही कर सकते है. आये दिन कोई न कोई जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते है। कुछ ही सेकेंड में ईंट कई मंजिल ऊपर पहुंच जाते हैं. एक पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर देखना पंसद कर रहे हैं.
मजदुर ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग
एक शख्स ने पुराने बजाज स्कूटर का यूज करते हुए जुगाड़ू टेक्निक से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल दिया और उससे अब कई मंजिल ऊंचे इमारत पर ईंट पहुंचाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक चचा सिर्फ स्कूटर पर बैठकर एक्सीलेटर को घुमा रहे हैं और ईंट अपने-आप ही छत पर चढ़ जा रहा है। बिना मेहनत के ईंट को ऊपर पहुंचाने का तरीका अब कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाने लगा है, जहां पर ऊंची बिल्डिंग होती हैं. स्कूटर के इंजन से रस्सी को बांधा गया है और जैसे ही एक्सीलेटर घुमाया जाता है तो रस्सी से ईंट खींच ली जाती है.
Even Bajaj could never have imagined, how this scooter could be used other than driving on the roads….. pic.twitter.com/EctbS0QWvr
— Pankaj Parekh (@DhanValue) December 3, 2022
कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया
@DhanValue नामक व्यक्ति ने यह वीडियो सोशल मेडियर पर शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘बल्कि, बजाज ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि इस स्कूटर को सड़कों पर चलाने के अलावा इस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.’ कुल एक मिनट के वीडियो को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़े- बिना हाथ लगाए देखते ही देखते झट से खम्बे पर चढ़ गया कर्मचारी, वीडियो देख लोग हुए हैरान
लोगो द्वारा मजदुर के दिमाग को सराहा गया
इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘मजदूरी के लिए भारत में यह पुराना तरीका है, लेकिन यह देखने में अच्छा लगा कि लोग इसे अपना रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज!’
<p>The post मजदूर ने लगाया गजब का दिमाग! स्कूटर का इस्तेमाल कर दर्जनों ईंटे छत पर चढ़ा दी, देखते रह गए लोग first appeared on Gramin Media.</p>