Fantasy App Dream 11 ने फिर एक बार उत्तराखंड के रहने वाले अजित को बनाया करोड़ पति, कमाल ये कि उनको एक नहीं दो-दो जैकपॉट लगे फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन ने एक और आदमी को करोड़पति बना दिया है. इस बार लॉटरी निकली है उत्तराखंड के देहरादून के विकासनगर तहसील के रहने वाले अजित सिंह तोमर (Ajit Singh Tomar) की. कमाल ये कि उनको एक नहीं दो-दो जैकपॉट लगे हैं. कुल मिलाकर उन्होंने 1 करोड़ 40 लाख रुपये जीते हैं.
Fantasy App Dream 11
यह भी पढ़े : KKR vs RCB Dream 11 Prediction ये 11 खिलाडी फैंटेसी एप्स पर जिताएंगे करोड़ों का इनाम, ईडन गार्डन्स में में होगी चौको और छक्कों की…
जागरण में छपी खबर के मुताबिक अजित ने शनिवार, 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में टीम बनाई. LLB की पढ़ाई कर चुके अजित ने दो अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया. एक कैटगरी में विनर को डेढ़ करोड़ जबकि दूसरे में विनर को एक करोड़ रुपये मिलने थे. और अजित की लॉटरी दोनों में ही लग गई.
Fantasy App Dream 11 ने फिर एक बार उत्तराखंड के रहने वाले अजित को बनाया करोड़ पति, कमाल ये कि उनको एक नहीं दो-दो जैकपॉट लगे
एक करोड़ धनराशि वाली कैटेगरी में अजित की बनाई टीम पहले स्थान पर रही और उन्हें टैक्स कटने के बाद कुल 70 लाख रुपये मिले. वहीं डेढ़ करोड़ वाले इवेंट में वो दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 40 लाख रुपये जीते. जिसमें टैक्स कटने के बाद उनके खाते में कुल 28 लाख रुपये आए. इस तरह उनके अकाउंट में कुल मिलाकर 98 लाख रुपये आए. जिसके बाद अजीत और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ड्राइवर को लगी थी डेढ़ करोड़ की लॉटरी The driver had won a lottery of one and a half crores
इससे पहले हैदराबाद के रहने वाले ट्रक ड्राइवर शहाबुद्दीन की डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी थी. शहाबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के बीच IPL मुकाबले में टीम बनाई थी. जिसमें वो पहले स्थान पर रहे. और इस वजह से उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की. शहाबुद्दीन ने इस टीम को बनाने में महज़ 49 रुपये खर्च किए थे. शहाबुद्दीन करीब 2 साल से इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
Fantasy App Dream 11 ने फिर एक बार उत्तराखंड के रहने वाले अजित को बनाया करोड़ पति, कमाल ये कि उनको एक नहीं दो-दो जैकपॉट लगे
यह भी पढ़े : IPL 2023 में हार्दिक पांड्या बिच ग्राउंड पर पत्नी से खुल कर रोमांस करते दिखे, देख लोग बोले- मैच हो रहा है या फिल्म…
कुल डेढ़ करोड़ रुपये जीते
इसी दौरान उन्होंने शनिवार, 1 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में भी अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने 49 रुपये की एंट्री फी वाली कैटेगरी में टीम बनाई. और किस्मत ने इस बार उनका साथ दिया और शहाबुद्दीन पहले स्थान पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुल डेढ़ करोड़ रुपये जीते. जिसमें से लगभग 1.05 करोड़ रुपए उनके अकांउट में ट्रांसफर किए जाएंगे. बाकी ईनामी राशि का 30 प्रतिशत रुपए टैक्स में कट जाएंगे. बाकि आपको भी पता है कि ऐसे गेम्स में कोई ट्रिक नहीं होती, सब चांस की बात है. और इसी तरह अजीत और शहाबुद्दीन का चांस लग गया और वो राजाबाबू बन गए.