मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम खराब होने लगा है और यही वजह है कि किसानों की परेशानी बढ़ने लगी है. मार्च के चौथे सप्ताह में मौसम का मिजाज खराब हो गया है और वेस्टर्न टेस्ट देश के असर के कारण 24 मार्च से मध्यप्रदेश में एक नया सिस्टम लागू हुआ है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है और साथ ही साथ ओले गिर सकते हैं. लगातार होने वाली बारिश के कारण किसानों की फसल खराब होने लगी है और ओले गिरने से फसल पूरी तरह से दब गई है.
ग्वालियर-दतिया सहित इन जिलों में भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जाने ताजा रिपोर्ट
आज 25 मार्च को भोपाल सीहोर रायसेन और विदिशा में बादल छाए रहेंगे साथ ही साथ यहां बिजली भी गिर सकती है. ग्वालियर दतिया जिलों में कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है वहीं शहडोल जबलपुर संभाग में ओले गिरने के साथ भारी बारिश होने वाली है.
Also Read:MP News:50 फीसदी फसल नुकसान पर 32 हजार एकड़ देगी सरकार, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने वाली है. भोपाल संभाग के जिले और नर्मदा पुरम में ओलावृष्टि का असर देखने को मिलेगा साथ ही साथ रीवा सागर चंबल संभाग में तेज आंधी और बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने जानकारी दिया कि राजस्थान के ऊपर चक्रवात बना है जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का आसार है.