किफायती दाम में घर के आँगन में खड़ी करे 2023 की नई Maruti Ertiga, फीचर्स ऐसे की Innova Crysta भी देने लगे सलामी, मारुति सुजुकी की Maruti Ertiga अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग एमपीवी (MPV) है। यह कार देश ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय मार्केट में भी काफी पसंद की जा रही है। इसी को देखते हुए कंपनी ने इसका नया वेरियंट MY 23 Ertiga को पेश करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस कार को पूरी तरह से भारत में तैयार किया है। इसे आर्टिगा फेसलिफ्ट इंडियन स्पेक मॉडल के आधार पर ही बनाया गया है। इसके अपडेट वेरियंट में काफी बदलाव किए जा रहे हैं और इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी देने जा रही है।
जानिए Maruti Suzuki Ertiga 2023 के दमदार इंजन की शक्ति के बारे में
Maruti Ertiga 2023 के इंजन की बात करें तो मार्केट में उपलब्ध कार में K15C 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है। वहीं इसके एक्सपोर्ट वर्जन में पुराना K15B इंजन कंपनी ने दिया है। इन इंजन के साथ ही कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ में 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़े:- महिंद्रा Bolero का नया झकाझक मॉडल तगड़े इंजन और डैशिंग लुक के साथ उतरा मार्केट में, लग्जरी फीचर्स से बना रही नये रिकॉर्ड
नई Ertiga 2023 के ये होंगे नए फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय मार्कट में उपलब्ध मारुति आर्टिगा में आपको 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं इसके एक्सपोर्ट मॉडल में 9.0 इंच की बड़ी यूनिट कंपनी ऑफर करती है। दोनों ही वेरियंट में लगे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एंड्राइट ऑटो और एप्पल कार प्ले और सुजुकी कनेक्टेड कार की तकनीक दी गई है। इसी के साथ में कंपनी ने आर्टिगा में 360 डिग्री व्यू कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे आकर्षक फीचर्स भी उपल्बध होते हैं।
यह भी पढ़े:- 8 लाख से कम कीमत में Maruti के ये 2 शानदार कारे करेगी सबका सूफड़ा साफ, 40 Kmpl के माइलेज के साथ मिलेंगे लग्जरी…
जानिए नई Ertiga किस दाम पर खड़ी होगी आपके आँगन में
वहीं Maruti Ertiga 2023 की कीमत की बात करें तो मौजूदा एट्रिगा की कीमत करीब 8.41 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीें इसके टॉप वेरियंट की कीमत 12.79 लाख रुपये तक है। नई आर्टिगा नए फीचर्स के साथ होगी तो इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये अधिक हो सकती है।