16GB Dynamic RAM वाला Realme का ये पावर फुल स्मार्टफोन C55 21 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, अब OnePlus की खैर नहीं Realme C55 21 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। इसे लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रहे हैं और कंपनी भी कई दिनों से फोन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ कर रही है। वहीं आज रियलमी ने इस नए ‘सी’ सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। 21 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला रियलमी सी55 स्मार्टफोन 64MP Rear Camera और 16GB Dynamic RAM की पावर से लैस होगा।
यह भी पढ़े : अब 2023 में OnePlus Nord CE स्मार्टफोन में मिल रहा है OxygenOS 13 अपडेट, जानिए इस धाकड़ मोबाइल में क्या होगा बदलाव
रियलमी सी55 इंडिया लॉन्च डिटेल्स realme c55 india launch details
कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी दे दी गई है कि Realme C55 स्मार्टफोन आने वाली 21 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी इंडिया वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जिसमें कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। रियलमी सी55 लॉन्च ईवेंट 21 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रियलमी इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। गौरतलब है कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी Realme C55 प्रोडक्ट पेज लिस्ट कर दिया गया है जो दर्शाता है कि इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी।
Specifications of Realme C55 रियलमी सी55 की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी इंडिया वेबसाइट पर खुलासा हो गया है कि यह स्मार्टफोन 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस फोन में 8 जीबी इंटरनल रैम मैमोरी दी जाएगी जो डायनॉमिक रैम तकनीक के साथ मिलकर Realme C55 को 16जीबी रैम की परफॉर्मेंगस दे सकेगी। उम्मीद है कि इंडिया में यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिसमें 6जीबी रैम भी शामिल रहेगी।
16GB Dynamic RAM वाला Realme का ये पावर फुल स्मार्टफोन C55 21 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, अब OnePlus की खैर नहीं Realme C55 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस होगा तथा पोर्टरेट मोड व नाइट मोड में बखूबी काम कर सकेगा। इस फोन में पंच-होल स्टाईल स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी का कहना है कि रियलमी सी55 की थिकनेस सिर्फ 7.89एमएम होगी।
16GB Dynamic RAM वाला Realme का ये पावर फुल स्मार्टफोन C55 21 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, अब OnePlus की खैर नहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी सी55 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर उतारा जाएगा जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन सिर्फ 29 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने के साथ 27 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़े : Vivo IQOO 11 आ रहा है 200MP कैमरा Drone Mobile अब मार्केटमें मचाएगा तबाही, लुक और फीचर्स से Oppo का होगा काम तमाम
Key Specs realme C55 मुख्य विशेषताएं realme C55
MediaTek Helio G88 | 6 GBProcessor
6.72 inches (17.07 cm)Display
64 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5000 mAhBattery
16GB Dynamic RAM वाला Realme का ये पावर फुल स्मार्टफोन C55 21 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, अब OnePlus की खैर नहीं।