Health Tips: बिना किसी एक्सरसाइज के जड़ से खत्म कर देगा मोटापा, बस रोजाना करना होगा यह काम। अगर सारे उपाय करने के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो इसका साफ मतलब है कि कहीं कुछ कमी है. अगर आप वाकई मोटापा कम करना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन करना आपके लिए बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़े- Health Tips: अगर आपको भी है भूलने की आदत तो करे इन 8 चीजों का सेवन, मानसिक क्षमता को बढ़ाने में करेगी मदद
वजन कम करने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते जिम जाते हैं, डाइटिंग करते है, दवाइयां लेते हैं और न जाने क्या-क्या. परन्तु हम आपके लिए लेकर आये है आसान सा तरीका। बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम। अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन और बाहर निकले हुए पेट से परेशान हैं तो रात के वक्त ये तीन काम करना आपके लिए बहुत जरूरी है.
1. रात को सोने से पहले ग्रीन टी पीकर सोएं
रात को ग्रीन टी पीकर सोने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इससे आपने जो कुछ भी खाया है वो फैट के रूप में जमा नहीं होने पाता है. जिससे वजन नहीं बढ़ता है. इसमें मौजूद औषधिक गुण मोटापे को कम करने में सहायता प्रदान करते है।
2. ज्यादा से ज्यादा हरी मिर्च खाएं
इस बात का तो वैज्ञानिक आधार भी है कि जो लोग हरी मिर्च खाते हैं उनके मोटे होने की आशंका बहुत कम होती है. रात के खाने में हरी मिर्च का इस्तेमाल करें. इसमें मौजूद रासायनिक पदार्थ मोटापा कम करने में बहुत मददगार होते हैं.
3. पूरी नींद लें
नींद और मोटापे के बीच बहुत गहरा संबंध है. अगर आप पर्याप्त नींद नहीं ले रहे हैं तो भी आपका वजन बढ़ सकता है. नींद जितनी अच्छी आए उतना बेहतर है. हमारी नींद हमारे हॉर्मोन्स को भी प्रभावित करती है. ऐसे में पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़े- Health Tips: गर्मियों में Body को डिहाइड्रेट से बचाएंगे ये 5 ड्रिंक्स, आसानी से हो जाएगे घर पर तैयार
इन बातो का रखे ख़ास ध्यान
इसके अलावा कोशिश कीजिए कि आप रात में जो कुछ भी खाएं वो बहुत ऑयली और मीठा न हो क्योंकि रात में हम शारीरिक श्रम नहीं करते हैं जिससे फैट बर्न नहीं हो पाता है. भोजन जितना हल्का हो उतना बेहतर होगा.
<p>The post Health Tips: बिना किसी एक्सरसाइज के जड़ से खत्म कर देगा मोटापा, बस रोजाना करना होगा यह काम first appeared on Gramin Media.</p>