Royal Enfield की ‘धड़कन’ बढ़ाने आ रही Honda की ये नई बाइक किलर लुक और दमदार फीचर्स से बढ़ाएगी युवाओं के दिलों की धड़कन। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आने वाले दिनों में एक नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारी में है। जो कि बजट कम्यूटर सेगमेंट में अच्छी माइलेज के साथ गर्दा उड़ा सकती है। आपको बता दें कि इस हफ्ते 2 मार्च को होंडा अपनी पावरफुल सीबी-सीरीज में Honda Hness CB350 और CB350 RS पर बेस्ड कैफे रेसर लॉन्च करने वाली है। ये किलर लुक और दमदार फीचर्स से युवाओं के दिलों की धड़कन बढ़ाएगी।
इन मोटरसाइकल में फुल एलईडी लाइट सेटअप और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे। हालांकि अब कंपनी नई कैफे रेसर मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के साथ होने वाला है। दाम पर नजर डालें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मौजूदा CB350 लाइनअप में नई मोटरसाइकिल सबसे महंगी होगी यानी टॉप मॉडल बनकर आएगी। Honda की ये नई बाइक किलर लुक और दमदार फीचर्स के साथ।
Royal Enfield की ‘धड़कन’ बढ़ाने आ रही Honda की ये नई बाइक किलर लुक और दमदार फीचर्स से बढ़ाएगी युवाओं के दिलों की धड़कन
यह भी पढ़े :- Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV मात्र 90 हजार में दमदार इंजन के साथ फीचर्स गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
हाल में इस बाइक के लीक हुए फोटोज भी इंटरनेट पर सामने आए हैं जिनमें हेडलैंप पर अलग से काउल, अलग किस्म का फ्यूल टैंक, अलग सीट और कैफे रेसर लुक को पूरा करने के लिए टेललैंप काउल नजर आए हैं। एक्सेसरीज की बात करें तो बड़ा विंडस्क्रीन, नकल गार्ड और पिछली सवारी के लिए बैकरेस्ट मिलेंगे।
Royal Enfield की ‘धड़कन’ बढ़ाने आ रही Honda की ये नई बाइक किलर लुक और दमदार फीचर्स से बढ़ाएगी युवाओं के दिलों की धड़कन
यह भी पढ़े :- Hyundai i10 Facelift 2023 नई डिजाइन और भरमार फीचर्स के साथ देखते ही आ जायेंगी आपको पसंद
Royal Enfield की ‘धड़कन’ बढ़ाने आ रही Honda की ये नई बाइक किलर लुक और दमदार फीचर्स से बढ़ाएगी युवाओं के दिलों की धड़कन। नई होंडा CB350 कैफे रेसर के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 348.36 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। ये इंजन 20.7 बीएचपी ताकत और 30 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। ऐसे में नई होंडा CB350 कैसे रेसर की कीमत करीब 2.15 लाख रुपये होगी।