मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री ने आज विधानसभा में बजट पेश हुआ 2023-24 का बजट,उन्होंने जैसे ही सदन में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, वैसे ही कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया. सदन में जय महाकाल के नारे लगाए गए. विपक्ष ने गैस सिलेंडर के दामों को लेकर भी प्रदर्शन किया. इस बीच नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठ गए
पेश हुआ मध्यप्रदेश का बजट,हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार,देखिये कैसा 2023 बजट
Read Also: जीवन मे कुछ करना है तो आराम नही,तपस्या स्वीकार करे
1. अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि अब सरकार हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 50 करोड़ रुपये का बजट, किसानों को हर साल 10,000 की आर्थिक सहायता, डिफॉल्टर किसानों का कर्ज भरेगी सरकार, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का बजट. वित्त मंत्री ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश का योगदान 4.8% फीसदी है
पेश हुआ मध्यप्रदेश का बजट,हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार,देखिये कैसा 2023 बजट
2. 3346 गौशालाओं का होगा निर्माण, दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ का बजट
वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3346 गौशालाओं का निर्माण होगा. संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा. नई शिक्षा की नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान. दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए 3986 करोड़ रुपये का बजट, नगरीय निकाय के लिए 842 करोड़ रुपये का बजट, स्थानीय के लिए 3 हजार 83 करोड़ रुपये का बजट. चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक डेवलप होगा. नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ रुपये का बजट. प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट. सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक का डेवलपमेंट होगा. सागर में संत रविदास स्मारक बनाया जाएगा. ओरक्षा में रामराजा लोक विकसित होगा
3. खेल विभाग का बजट बढ़कर हुआ 738 करोड़ रुपये, कोई नया टैक्स नहीं
सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया. सीएमन बालिका स्कूटी योजना का ऐलान. फर्स्ट आने वाली स्कूली छात्रा को स्कूटी मिलेगी. स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का ऐलान. नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित. सीएम कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट. खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये किया. प्रदेश में 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान. आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट. लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये का बजट, महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट.