New TVS Raider 125 : चार्मिंग लुक में मार्केट में बवंडर मचा रही TVS Raider 125, TFT सिस्टम के साथ जोरदार इंजन और तूफानी फीचर्स से Hero, Honda का किया सूपड़ा साफ़। टीवीएस कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक TVS Raider का अपडेट वर्जन TVS Raider 125 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसके साथ कंपनी ने स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। TVS Raider 125 बाइक में दमदार फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज देखने को मिलेगा।
टीवीएस राइडर 125 बाइक के हाईटेक फीचर्स की जानकारी
TVS Raider 125 बाइक में Smart Connect के अलावा टीवीएस ने अन्य हाइटेक फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। TVS Raider 125बाइक के 125 सेगमेंट के पहली और इकलौती बाइक बन चुकी है। TVS Raider 125 बाइक में 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन को लगाया है। इस स्मार्ट कनेक्ट के साथ TVS Raider 125 बाइक में स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए – फुल पैसा वसूल है Maruti की Luxury लुक 7 सीटर नई Ertiga MPV, लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिलेंगी Innova वाली फिलिंग
टीवीएस राइडर 125 बाइक के फीचर्स की डिटेल्स
TVS Raider 125 बाइक में कनेक्ट करने के बाद राइडर कॉल एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन,फोटो ट्रांसफर, राइड रिपोर्ट, राइड स्टैंड कट ऑफ स्विच जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक में दमदार इंजन दिया है
TVS Raider 125 में दमदार इंजन देखने को मिलेगा। TVS Raider 125 बाइक में 124.8 CC सिंगल सिलेंडर वाला थ्री वाल्व इंजन शामिल किया गया है। जो एयर कूल्ड तकनीक पर अपडेटेड किया गया है। यह इंजन 7,500 RPM पर 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक के मोड्स
TVS Raider 125 बाइक में दो राइडिंग मोड्स को शामिल किया गया है। जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर दिए गए है। TVS Raider 125 बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है। TVS Raider 125 बाइक 67 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़िए – नए स्टाइलिश लुक में आ रही Hero Splendor मार्केट मे तबाही मचाने, किफायती कीमत में मिलेंगे धुआँधार फीचर्स और दमदार माइलेज
टीवीएस राइडर 125 बाइक का मुकाबला
TVS Raider 125 बाइक में दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। जिसमें पहला कलर विकेड ब्लैक और दूसरा कलर फेयरी येलो कलर देखने को मिल सकता है। TVS Raider 125 बाइक का भारतीय बाजार में हौंडा शाइन और हीरो ग्लैमर बाइक से मुकाबला देखने को मिल सकता है।