MP अब जानवर पालना महंगा होने वाला है. आपको अगर कुत्ते और बिल्ली पालने के शौक है तो मध्यप्रदेश में इसके लिए अब आपको नए नियमों का पालन करना पड़ेगा. नए नियम के अनुसार अगर अब आप कुत्ते बिल्ली पालेंगे तो आपको इसका रजिस्ट्रेशन हर हाल में कराना होगा.
आपको बता दें कि इस नए नियम के अनुसार अब कुत्ते या बिल्ली को पालने वाले व्यक्ति को उसकी पहचान तेज लगाने की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही साथ जानवरों का टाइम टाइम पर आपको वैक्सीनेशन कराना होगा.
बता दें कि यह नया नियम मध्यप्रदेश नगरपालिका नियम 2023 के अंतर्गत लागू किया गया है. अब मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन हर हाल में कराना होगा नहीं तो उन पर पेनल्टी लग जाएगी.
MP में जानवर पालना होगा अब होगा महंगा,कराना होगा पंजीकरण वरना लग जाएगी पेनल्टी
आप अगर सही टाइम पर ही नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा. स्वास्थ्य और सुरक्षा रहे. आपको बता दें कि इससे नगर में घूमने वाले जानवरों से परेशान होने वाले लोगों को राहत मिलेगी. सरकार का यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों को अब जानवरों से ना परेशानी हो साथी साथ जानवरों का सही टाइम पर वैक्सीनेशन हो.
Also Read:Nokia X30 का धांकड़ स्मार्टफोन,इसमें मिल रही 8GB RAM,साथ में 50MP का कैमरा,देखिये फीचर्स
आपको बता दें कि अब मालिक कौन पालतू जानवर के लिए पहचान पत्र जमा करना जरूरी है साथ ही साथ इसमें उसकी फोटो जाति उम्र भर और अन्य विवरण शामिल होगा.