जोधपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। डीजे की धुन पर थिरकते युवा, अपने डिजाइन किए कपड़े पहन फैशन शो में रैंप वॉक करते स्टूडेंट्स और सिंगर की प्रस्तुति पर वन्स मोर, वन्स मोर की हूटिंग करते विभिन्न कॉलेजों के युवा। ये नजारा था राष्ट्रीय फ़ैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की ओर से शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-23 की शाम का, जहां अलग अलग कॉलेज – यूनिवर्सिटी से आए युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान फैशन शो, क्लैश ऑफ बैंड्स, सोलो डांस, डुएट डांस, एड मेकिंग सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद ने कहा कि स्टूडेंट्स की कला और प्रतिभा को पहचानने के लिए हर वर्ष निफ्ट की ओर से देशभर में स्पेक्ट्रम का आयोजन किया जाता है, स्टूडेंट्स ऐसे मौके पर अपनी परफॉर्मेंस से आत्मविश्वास से भर जाते है जो जीवन में उन्नति के लिए जरूरी है। म्यूजिकल नाईट में सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने स्टूडेंट्स की फरमाइश पर बॉलीवुड सोंग्स की प्रस्तुति दी, जिन पर स्टूडेंट्स जमकर झूमते नजर आए और ग्रुप्स में हूटिंग करते दिखें। छात्र विकास गतिविधि समन्वयक प्रियंका वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम -23 में 40 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें जोधपुर के विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भाग लिया।