New Yamaha NMax 155 : मार्केट में तबाही मचाने आ रहा Yamaha का धांसू स्कूटर, दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से Activa को लगेगा 440 वॉट का झटका। यामाहा ने चीन के बाजार में अपने यामाहा NMax 155 प्रीमियम स्कूटर को लांच कर दिया है। यमाहा मोटर इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में Yamaha NMax 155 को लांच करने जा रही है। भारत में 150cc प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में मांग लगातार बढ़ी है। Yamaha NMax 155 स्कूटर में शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन दिया गया है।
यामाहा NMax 155 स्कूटर में बेहतरीन लुक दिया है
लुक और डिज़ाइन की जानकारी यामाहा NMax 155 स्कूटर का डिजाइन मैक्सी-स्कूटर पर ज्यादा फोकस किया गया है। Yamaha NMax 155 में मस्कुलर स्टांस के साथ आता है जो इसे एक मजबूत रोड प्रेजेंस देती है। यामाहा NMax 155 स्कूटर के फ्रंट में ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स और एक इंटीग्रेटेड विंडशील्ड के साथ बड़ा फेयरिंग देखने को मिल सकता है। Yamaha NMax 155 स्कूटर में टर्न इंडिकेटर एलईडी के साथ एक स्टेप्ड सीट को भी स्पोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Maruti की Swift ने रापचिक लुक में मार्केट मचाई खलबली, ADAS टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच
यामाहा NMax 155 स्कूटर के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जानकारी
एडवांस फीचर्स की बात करे तो यामाहा NMax 155 स्कूटर में यामाहा MyRide एप के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ईमेल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के साथ-साथ स्मार्टफोन की बैटरी लेवल, आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
यामाहा NMax 155 स्कूटर के एडवांस फीचर्स की डिटेल
Yamaha NMax 155 स्कूटर में ब्रेकिंग की बात करे तो यामाहा स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क देखने को मिल सकते है। Yamaha NMax 155 स्कूटर में नया प्रीलोड-एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है। यामाहा स्कूटर में ब्रेकिंग एनर्जी 230 MM डिस्क से आगे और साथ ही पीछे आती है, जिसे डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Bullet के होश उड़ाने आ रही Kawasaki की धाकड़ लुक बाइक, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में बरसाएंगी कहर
यामाहा NMax 155 स्कूटर में पॉवरफुल इंजन दिया है
इंजन की बात करे तो यामाहा NMax 155 स्कूटर में पॉवरट्रेन इंजन दिया गया है। Yamaha NMax 155 स्कूटर में 155 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 15 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 13.9 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।