Kawasaki W175: Bullet के होश उड़ाने आ रही Kawasaki की धाकड़ लुक बाइक, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में बरसाएंगी कहर। पावरफुल टू-व्हीलर बनाने वाली जापान की पॉपुलर कंपनी Kawasaki ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकल कावासाकी W175 लॉन्च करने जा रही है। Kawasaki W175 बाइक में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
कावासाकी W175 बाइक में स्टाइलिश कलर दिए है
Kawasaki W175 धांसू बाइक में प्रीमियम कम्यूटर कैटिगरी में एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Kawasaki W175 बाइक में एनालॉग ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर जैसी खूबिया शामिल की जा सकती है।
ये भी पढ़िए – नए Sporty लुक में आ रही Maruti Ertiga, लल्लनटॉप फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ महंगी से महंगी MPV को देंगी मात
कावासाकी W175 बाइक में रेट्रो लुक दिया है
Kawasaki W175 बाइक में डिज़ाइन की बात की जाये तो इस धाकड़ बाइक में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक रेट्रो रोडस्टर दिया गया है। इसके साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर डब्ल्यू ब्रांडिंग के साथ तकनीकी विशेषताओं के बजाए इसके डिजाइन पर अधिक जोर देखने को मिलता है। Kawasaki W175 बाइक में गोल हेडलैंप और वायर स्पोक व्हील्स भी देखने को मिलते हैं, जो फिर से इसके क्लासिक रेट्रो डिजाइन देने मे सक्षम है।
कावासाकी W175 बाइक के स्क्वैरिश साइड पैनल के बारे में
कावासाकी W175 धाकड़ बाइक में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है। Kawasaki W175 bike में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक में देखने को मिल सकती है।
कावासाकी W175 बाइक के पॉवरफुल इंजन की डिटेल्स
इंजन की बात की जाये तो Kawasaki W175 बाइक में पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है। Kawasaki W175 धांसू बाइक में 177cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 13 PS की पावर और 13.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस रेट्रो स्टाइल वाली Kawasaki W175 बाइक के इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़िए – Kia Seltos के अट्रैक्टिव लुक से थर्राया ऑटो सेक्टर का माहौल, दमदार इंजन और ADAS अपडेटेड फीचर्स के साथ जल्द करेंगी दबंग एंट्री
कावासाकी W175 बाइक के सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम की जानकारी
Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में 270mm डिस्क ब्रेक फ्रंट में है जबकि पीछे की ओर का पहिया ड्रम ब्रेक के माध्यम से कंट्रोल दिया गया है। Kawasaki W175 बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस बाइक में दिया गया है। Kawasaki W175 का वजन केवल 135 kilogram है। Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स देखने को मिल सकते है।