iPhone 14 Plus को 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते है। JioMart के मोबाइल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्ट के दौरान इस स्मार्टफोन पर यह डिस्काउंट 26 फरवरी तक उपलब्ध है। इसमें पार्टनर बैंकों से डिस्काउंट के साथ ही Bank of Baroda, Federal Bank और IDBI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशित का अतिरिक्त डिस्काउंट शामिल है।
10 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट में iPhone 14 Plus,JioMart पर 26 फरवरी तक बम्पर ऑफर
Read Also: 108MP का धांसू कैमरा साथ में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी,Oppo का चमचमाता 5G स्मार्टफोन
Fechers Of iPhone 14 Plus
Apple के iPhone 14 Plus के 128 GB वेरिएंट का प्राइस 89,900 रुपये है और यह 12 प्रतिशत के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 78,900 रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 256 GB वेरिएंट का प्राइस 99,900 रुपये है और इसे सेल में 88,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले, Apple A15 Bionic चिपसेट और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ एक अन्य 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर रियर कैमरा सेटअप में है। यह HDR को भी सपोर्ट करता है।
10 हजार रुपये के भारी डिस्काउंट में iPhone 14 Plus,JioMart पर 26 फरवरी तक बम्पर ऑफर
iPhone 14 Plus Discount And Offer
इस सेल में iPhone 13 भी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 69,900 रुपये है और इसे 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद 61,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। लगभग तीन वर्ष पहले लॉन्च कि गए MacBook Air पर भी इस सेल में डिस्काउंट मिल रहा है। Apple की वेबसाइट पर इसका प्राइस 99,900 रुपये है। जियोमार्ट की सेल में इसे 18 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 81,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 8 GB का RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा M2 चिपसेट, 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के 1,19,000 के प्राइस वाले MacBook Air को सेल में 1,04,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने जल्द ही 15.5 इंच MacBook Air को लॉन्च कर सकती है। एपल ने इसके लिए पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस डिवाइस को अप्रैल में लॉन्च किए जाने का संकेत मिल रहा है। इससे पहले कंपनी के 15 इंच MacBook Air को लॉन्च करने की अटकल थी। एपल की ओर से इसके बारे में जानकारी जल्द दी जा सकती है। यह MacBook Air के लिए सबसे बड़ा स्क्रीन साइज होगा। एपल ने नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट M3 पर भी काम शुरू कर दिया है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग ताइवान की सेमीकंडक्टर कंपनी TSMC कर रही है।