Iphone की सकल में लांच होगा Nokia का शानदार स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ 8000mAh की दमदार बैटरी, देखे कीमत आज कल स्मार्टफोन की जरूरत बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की है। मार्केट में आज की तारीख में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन ब्राड्स और इनके बांडू न्यू मॉडल्स मौजूद है। आज अगर हम फोन खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो एक कंफ्यूजन रहता है कि आखिर फोन खरीदें तो खरीदे कोन सा
यह भी पढ़े- Mahindra Thar का रिटायरमेंट फिक्स कर देगी TATA की धाकड़ कार, 4X4 व्हील पावर के साथ दमदार इंजन, फीचर्स से करेगी Maruti का काम तमाम
Nokia Play 2 Max Launch
अगर फोन के फीचर्स पर गौर करें, तो कीमत ज्यादा लगती है और अगर कीमत कम हो तो उतने अच्छे फीचर्स नहीं मिल पाते। ऐसे में एख बेहतरीन फोन, जिसकी कीमत भी कम हो, ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप भी ऐसे ही कंफ्यूजन से परेशान हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और कैमरा सहित बाकी के फीचर्स भी कमाल के हैं।
यह भी पढ़े- Maruti किलर लुक में लांच करेगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन से देगी Innova को टक्कर
Nokia Play 2 Max के शानदार फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। स्नैपड्रेगन 888.59 प्रोसेसर वाले अस फोन में एंड्रोइड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम है। बात करें स्टोरेज की, तो ये फोन 6/8/12 GB RAM and 128/256 GB ROM के साथ आता है।
Nokia Play 2 Max की कैमरा क्वालिटी
Nokia Play 2 Max में ट्रिपय रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पीछे की तरफ 64MP 16MP + 8MP + 2 MP कैमरे हे और फ्रंट कैमरा 32 MP का है। फोन में 8000 mAh की तगड़ी बैटरी दी गयी है। फोन में फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कम्पास और बेरोमीटर है। फोन के साथ कंपनी 45W का क्विक चार्ज USB 4.0 के साथ दे रही है। एक बार फोन को चार्ज करने के बाद आप इसे 30 घंटे चला सकते है। फोन को 58 सेकेंड में 100 पर्सेट चार्ज किया जा सकता है।
<p>The post Iphone की सकल में लांच होगा Nokia का शानदार स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ 8000mAh की दमदार बैटरी, देखे कीमत first appeared on Gramin Media.</p>