Old 20 Paise Coin Sale: बाबा आदम के ज़माने का कमल के फूल वाला 20 पैसे का सिक्का है बेहद कीमती, घर बैठे कर देगा आपको मालामाल, जानिए कैसे? साल 2011 ने सरकार की ओर से 5 पैसे लेकर 10रूपए तक के सिक्कों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके बाद से ये सिक्के तिजौरी के अंदर बंद पड़े हुए है क्योकि मार्केट में इस वेल्यू ना के बराबर है। इन्ही सिक्कों के बीच 20 पैसे के सिक्के की डिमांड इन दिनों ऑनलाइन मार्केट में काफी ज्यादा है। ये सिक्का भले ही बाजार में ना चले लेकिन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसे लाखों में बेचा जा सकता है।
ये भी पढ़े- Bajaj ने लांच की 110cc सेगमेंट में सबसे सस्ती ABS बाइक, जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार माइलेज के साथ देखे कीमत और फीचर्स
घर बैठे मालामाल कर देगा यह सिक्का
गुलाब के फुल वाला 20 पैसे की सिक्का आपको घर बैठे मालामाल बना सकता है। ऐसे में आपको तिजौरी में ऱखे पुराने सिक्कों को निकालने का वक्त आ गया है। आप इन दुर्लभ सिक्कों की मदद से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास भी है यह सिक्का तो यह न्यूज़ ख़ास आपके लिए है और आप इसके जरिये कैसे अमीर हो सकते है जानिए। आज हम आपको बतायेगे इसे बेचने का आसान तरीका
बिना हाथ पैर हिलाये आप भी लाखो कमा सकते है
यदि आप पुराने सिक्कों के बेचकर लाखो रुपये कमाने की सोच रहे है तो आपके पास 20 पैसे से लेकर 50 पैसे तक के पुराने सिक्के होने चाहिए। इन सिक्कों को बेचकर आप असानी से लाखों रुपया घर बैठे कमा सकते हैं। पुराने ज़माने के और ब्रिटिश के दौर के सिक्के हमें आजकल बड़े मुश्किल से देखने को मिलते है जिसके कारन इसकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड हुई है।
ये भी पढ़े- लो जी आ गयी Mahindra की सबसे सस्ती Thar, 10 लाख से कम कीमत में Luxury लुक और एडवांस फीचर्स, देखे इसकी खासिय
काफी ज्यादा डिमांड है मार्केट में इसकी
ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है जहां पुराने सिक्कों की खरीदी बिक्री काफी तेजा का साथ होती है। इसी तरह से ऑनलाइन वेबसाइट पर OLX नाम की एक वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप पुराने 25 और 50 पैसे को बेच सकते हैं। मार्केट में आज कल पुराने सिक्के खरीदने बेचने का काफी ज्यादा डिमांड में चल रहा है जिसके चलते लोग काफी ज्यादा पैसे कमा रहे है।
जानिए इसे बेचने का आसान तरीका
इसके लिए आपको ओएलएक्स साइट पर विजिट करना होगा। इसके पश्चात वहां रजिस्टर कर अपने सिक्कों की फोटो डाल दे। विज्ञापन पोस्ट होते ही उन सिक्कों के खरीदार आपसे संपर्क करने लगेंगे।जैसे ही आप का सौदा तय हो जाए आपको एलेक्स के माध्यम से खरीदार को सिक्के सौंपकर लाखों रुपया प्राप्त कर सकते हैं।
<p>The post बाबा आदम के ज़माने का कमल के फूल वाला 20 पैसे का सिक्का है बेहद कीमती, घर बैठे कर देगा आपको मालामाल, जानिए कैसे? first appeared on Gramin Media.</p>