मारुती की इस 7 सीटर कार ने मचा दी तबाही! बिकी इतनी की देखती रह गयी महंगी से महंगी कार लुक फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे फ़िदा। भारत में एसयूवी के साथ 7 सीटर कारों की भी अच्छी-खासी डिमांड हैं। इसी बीच मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। आज हम जिस कार की बात कर रहे उसका नाम मारुती सुजुकी ईको है। खास बात है कि यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी है। सेवन सीटर के अलावा मारुति सुजुकी ईको 5-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन में भी बेची जाती है। कंपनी की मारुति सुजुकी ईको ने देश में 10 लाख यूनिट बेचने का मुकाम हासिल किया है।
कंपनी का दावा है कि मारुति ईको ग्राहकों की बड़ी संख्या को टारगेट करती है, चाहे वह अपने लिए एक फैमिली कार ढूंढ रहे हो या फिर कमर्शियल वाहन की तलाश कर रहे हों। कंपनी ने नवंबर 2022 में अपडेटेड ईको वैन लॉन्च की थी। नया मॉडल एक नए इंजन, बेहतर इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन रही है। अब आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन
मारुती की इस 7 सीटर कार ने मचा दी तबाही! बिकी इतनी की देखती रह गयी महंगी से महंगी कार लुक फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे फ़िदा
यह भी पढ़े :- Bajaj Pulsar को पीछे छोड़ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही Splendor लुक और फीचर्स सबमे झक्कास
मारुति ईको के स्पेसिफिकेशन
मारुति ईको के स्पेसिफिकेशन बता दें कि यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 81PS की पावर और 104.4Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका एक CNG वैरिएंट है जो 72PS और 95Nm का उत्पादन करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल के साथ 19.71kmpl और CNG के साथ 26.78km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी का दावा किया जाता है।
मारुती की इस 7 सीटर कार ने मचा दी तबाही! बिकी इतनी की देखती रह गयी महंगी से महंगी कार लुक फीचर्स देख आप भी हो जायेंगे फ़िदा
यह भी पढ़े :- Toyota का बड़ा धमाका! XUV700 और Scorpio को झटका देने जल्द आ रही Corolla Cross SUV तगड़े लुक से जल्द मचाएगी धमाल
मारुति ईको के कीमत और फीचर्स की बात करे तो मारुति ईको 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट विकल्पों में आती है। इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर-फिल्टर (एसी वेरिएंट), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एसी और हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।