Blackbird के पंख काट देगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, प्रीमियम फीचर्स के साथ फुर्तीला इंजन, किलर लुक ने छुड़ाये Innova के पसीने मारुति ने कुछ दिन पहले ग्रैंड विटारा को पेश कर दिया है. यह कार लॉन्च होने के बाद कंपनी की सबसे धाकड़ कार होगी. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एसयूवी के एक और पॉपुलर सेगमेंट में नई कार लॉन्च कर सकती है. मारुति 7 सीटर एसयूवी के तहत ग्रैंड विटारा एक्सएल पेश कर सकती है.
यह भी पढ़े- किलर लुक से मार्केट में बिजलिया गिरा रही है Maruti Fronx, टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, ये तो Creta की बाप निकली
Maruti Grand Vitara 7 Seater Launch
देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में ग्रैंड विटारा एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू किया है. नई एसयूवी की टक्कर मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टायगुन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स जैसी मिड-साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी. ग्रैंड विटारा के बाद अब कंपनी एसयूवी के दूसरे लोकप्रिय सेगमेंट में अपना दावा ठोक सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति आगामी साल में 7 सीटर सेगमेंट में ग्रैंड विटारा एक्सएल लॉन्च कर सकती है. भारत में फैमिली की सहूलियत के लिहाज से यूजर्स तीन लाइन वाली सीटों की एसयूवी यानी 7 सीटर कार को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए देखते हैं कंपनी इस सेगमेंट की अपकमिंग कार में क्या पेश कर सकती है.
यह भी पढ़े- Maruti का गुरुर चकना चूर कर देगा Mahindra Bolero का किलर लुक, ताकतवर इंजन के साथ मिलेंगे अनोखे फीचर्स, कीमत ना के बराबर
Maruti Grand Vitara 7 Seater के कतई कमाल के फीचर्स
अपकमिंग ग्रैंड विटारा की रेंडर इमेज में भी 5 सीटर विटारा को बड़ा किया गया है. इसे तीन लाइन वाली सीटों की कार का रूप दिया गया है. एलएक्स मॉडल में भी विटारा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें नौ इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एचयूडी, छह एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ आदि शामिल हो सकते हैं.
7 सीटर गाड़ियों की हो रही है दनादन बुकिंग
देश में एसयूवी की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ सालों से भारतीय कंज्यूमर्स का रुझान कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइज एसयूवी की तरफ हुआ है. वहीं, एक नया ट्रैंड सात सीटर एसयूवी सेगमेंट में भी देखा गया है. फैमिली के साथ सफर करने के दौरान ज्यादा सीट ऑप्शन और स्पेस तलाशने वाले यूजर्स 7 सीटर एमपीवी को काफी तरजीह दे रहे हैं. अपकमिंग ग्रैंड विटारा एसयूवी इस सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी.
इन गाड़ियों पर काल बनके टूटेगी Maruti की Grand Vitara
कई कंपनियां 5 सीटर कार को दोबारा डिजाइन करके तीन लाइन वाली सीटों की नई कार बना देती हैं. टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार और एमजी एक्टर जैसी कार इसके बड़े उदाहरण हैं. गाड़ीवाड़ी के मुताबिक इनसे टक्कर लेने के लिए मारुति सुजुकी भी ग्रैंड विटारा एलएक्स को 7 सीटर कार के रूप में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसमें दूसरी कार की तरह तीन लाइन वाला सीटिंग अरेंजमेंट दे सकती है.
<p>The post Blackbird के पंख काट देगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, प्रीमियम फीचर्स के साथ फुर्तीला इंजन, किलर लुक ने छुड़ाये Innova के पसीने first appeared on Gramin Media.</p>