वैसे तो अपने बचपन में अपने घर के गली मोहल्ले में देखा होगा की भारीभरकम मूछें और बड़ी बड़ी बीन के साथ पिटारों में सांप रखे सपेरे आते थे और तरह तरह के विषैले सापों को दिखाकर अपना जीवन व्यापन करते थे और उस दौर में बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी मनोंरजन करते थे.लेकिन बदलते दौर में वन विभाग सपेरों के इस काम को गैरकानूनी मानने लगा और देखते ही इसने सर्प छुड़ाकर जंगल में छोड़े जाने लगे.लेकिन एसपी शाजापुर का एक आदेश बड़ी सुर्खिया बटोर रहा हैं जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)के सभा स्थल पर 4 सपेरों को तैनात करने का आदेश मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका शुजालपुर को दिया गया है.
लाडली बहना सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chauhan
यह भी पढ़ें : बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल
आपको बता दें की 12 अप्रैल को होने वाले लाडली बहना सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरे (सांप पकड़ने वालों) की ड्यूटी लगाने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक शाजापुर ने नगरपालिका शुजालपुर को दिया है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आने वाली महिलाओं व लोगों के लिए सुविधाजनक इंतजाम के साथ ही सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। सोमवार को भी कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल का दौरा किया। इसके बाद विश्रामगृह पर अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई। इधर नगरपालिका को आज ही पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सांप पकड़ने वालों की ड्यूटी नगर पालिका द्वारा लगाते हुए उनके दस्तावेज सत्यापन हेतु रक्षित निरीक्षक शाजापुर (कैंप शुजालपुर) को उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट हेतु पाबंद करें।
खेत की जमीन पर सभा स्थल इसलिए सतर्कता Meeting place on farm land so vigilance
CM Shivraj Singh Chauhan की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें, जानिए क्या है पूरा मामला शुजालपुर में जिस स्थान पर शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की सभा प्रस्तावित है, वहां 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जहां सभा स्थल बनाया गया है, वह खेत की जमीन है और फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। फिलहाल नगरपालिका को यह पत्र सोमवार को शाम को मिला है और अब नगरपालिका सपेरों को ढूंढने में लगी है।
CM Shivraj Singh Chauhan की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएगे 4 सपेरें, जानिए क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 14 April 2023 को देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का…
इस तरह होगी चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था… This is how the parking arrangement will be done at four places…
शुजालपुर में 12 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। उगली कमालपुर मार्ग से होते हुए शुजालपुर आने वाले कालापीपल विधानसभा के लोगों व ग्रामीणों के लिए सभा स्थल के ठीक पीछे नरोला की तरफ वाले मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग क्रमांक 4 निर्धारित की गई है। शुजालपुर पचोर रोड पर सिटी इलाके से बाहर होते ही धर्मस्व विभाग की भूमि पर पार्किंग क्रमांक 1 व उसके ठीक सामने स्थित रिक्त भूमि पर पार्किंग क्रमांक 2 में सभी वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी। महिलाओं व ग्रामीणों को लाने वाली यात्री बसों को खड़ा करने की व्यवस्था सभा स्थल के ठीक सामने पार्किंग क्रमांक 3 में की गई है।