Desi Jugaad Viral News: 10वीं पास किसान ने देसी जुगाड़ से बना दिया खास क्वालिटी वाला कूलर, खासियत जानकर होश उड़ जायेगे। सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं कहते हैं। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है वह लोग तो अपनी शिक्षा के दम पर तरह-तरह के आविष्कार करते नजर आए लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं एक दसवीं पास किसान की जिन्होंने एक हैरान कर देने वाला कूलर बना दिया। यह किसान ने अपनी काबिलियत के बदौलत खूब सुर्खियां बटोर चुका है। उसने ऐसा कूलर तैयार किया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आइये जानते है इस कूलर की खासियत के बारे में…
ये भी पढ़े- Desi Jugaad लहसुन छिलने का धांसू जुगाड़, वीडियो देख दंग रह जाओगे
किसान के मुख से सुनो कूलर की खासियत के बारे में
एक दसवीं पास किसान ने इस खास कूलर को एक जुगाड़ के तरीके से तैयार किया गया। कूलर को बनाने के लिए किसान ने कबाड़ में पड़े सामान का उपयोग किया गया। और इसके अलावा किसान ने कुछ सामान बाजार से लेकर आया। खुद किसान ने कूलर की खासियत बताते हुए कहते हैं कि इसकी हवा कभी चोक नहीं होंगी और इसकी एक खास बात यह भी है कि यह कूलर पूरे कमरे को बिना किसी आवाज कम पानी खर्च कर ठंडा कर देगा।
कम खर्च में सालों-साल चलेगा यह कूलर
इस कम खर्च वाले कूलर को देखकर आपको भी लगेगा कि घर में एक ऐसा परमानेंट कूलर होना चाहिए, जिससे आपको बार-बार कूलर खरीदने के झंझट से छुटकारा मिल सकेंकिसान ने बताया कि इस कूलर में गलन- सड़न, बदबू जैसे कोई समस्या नहीं आएगी और यह सालों-साल चलेगा. इस कूलर में चलते वक्त भी गर्म पानी को ठंडा किया जा सकेगा और बर्फ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि कूलर में कॉपर सिस्टम लगा हुआ है. कूलर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे एक भी मच्छर घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
10वीं पास किसान ने देसी जुगाड़ से बना दिया खास क्वालिटी वाला कूलर, खासियत जानकर होश उड़ जायेगे
ये भी पढ़े- डॉक्टर ने अपनी Alto800 को गर्मी से बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख हैरान रह जाओगे
अब यह यह किसान कर चुके है देसी जुगाड़ से 10-15 उपकरणों का इनोवेशन
बता दें कि हरियाणा के रहने वाले यह किसान मात्र दसवीं पास हैं. आज से करीब 18 साल पहले उन्होंने सिंचाई में काम आने वाले इंजन का चौकीदार बनाकर चौतरफा सुर्खियों में छाने का काम किया था. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस दौरान के समय में वो 10-15 उपकरणों पर नए-नए इनोवेशन कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर खेती के उपयोग में आने वाले उपकरण है. उनके द्वारा तैयार किए गए मैकेनिकल वाटर ओवर फ्लो कंट्रोल सिस्टम को भी प्रदेश के किसानों से खूब सराहना मिली थी.
<p>The post 10वीं पास किसान ने देसी जुगाड़ से बना दिया खास क्वालिटी वाला कूलर, खासियत जानकर होश उड़ जायेगे first appeared on Gramin Media.</p>