बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल संविधान निर्माता डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ने सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देश के कई लोगों के जीवन में परिवर्तन किया.आप तो जानते हैं कि बाबा साहब के विचार कितने महान थे. नीचे कुछ ऐसे ही उनके अनमोल विचार दिए गए हैं.
1/10
यह भी पढ़े : Ambedkar Jayanti 14 April 2023 को देश भर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा का…
बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
2/10
बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल
जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है.
3/10
अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो.
4/10
बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल
कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए.
5/10
यह भी पढ़े : 2023 की चिलचिलाती गर्मी में Beer ही नहीं ये Summer Special Whiskey Brands हो सकते है शानदार, इन Whiskey ब्रांड्स का मजा गर्मियों में…
मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.
6/10
यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
7/10
बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल
यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।
8/10
जीवन लंबा होने के बजाए महान होना चाहिए.
9/10
जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है.
10/10
बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल वचन इस जयंती पर अपने जीवन उतर ले आयेगा ऐसा बदलाव जिसे आप भी हो जाओगे सफल
जो कौम अपना इतिहास तक नहीं जानती है, वे कौम कभी अपना इतिहास भी नहीं बना सकती है.े