रूस के बीच भीषण जंग जारी है. इसी बीच पुतिन की करीबी सांसद मारिया बुटिना (Maria Butina) ने TV9 भारतवर्ष पर विस्फोटक इंटरव्यू दिया. यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीफ कमांडर हैं और वे डायरेक्ट आदेश दे रहे हैं. ये रूस के लिए बेहद अहम है. हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे और हम जंग जीतेंगे. मारिया बुटिना ने कहा कि पुतिन ने खुद युद्ध का मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि एटमी हथियार का कब इस्तेमाल करना है ये पुतिन को अच्छे से पता है. बुटिना ने कहा कि भारत आज एक सुपर पावर देश है.
Related Posts
Add A Comment