ऑल-न्यू ऑल्टो K10 S-CNG : Alto में मारुति सुजुकी ने दिया CNG ऑप्शन, माइलेज 33 किलोमीटर से भी ज्यादा

कम कीमत वाली इस धांसू कार में भी मारुति सुजुकी ने दिया CNG ऑप्शन, माइलेज 33 किलोमीटर से भी ज्यादा

ऑल-न्यू ऑल्टो K10 S-CNG में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज 1.0L ड्युअल जेट, ड्युअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है…

Updated: November 19, 2022 5:43 PM IST

By Rajneesh

कम कीमत वाली इस धांसू कार में भी मारुति सुजुकी ने दिया CNG ऑप्शन, माइलेज 33 किलोमीटर से भी ज्यादा

देश के कार बाजार में टाटा ने जहां पुरानी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए इलेक्ट्रिक कारों के मामले में बाजी मारी वहीं मारुति सुजुकी CNG कारों के मामले में सबसे आगे है. मारुति ऐसी कार कंपनी है जिसके पास CNG कारों के सबसे ज्यादा ऑप्शन हैं. अब मारुति सुजुकी ने अपनी बेहद पॉपुलर हैचबैक नई ALTO K10 को S-CNG टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है.

 

अब नई Alto K10 को भी लोग फैक्ट्री फिटेड S-CNG के साथ खरीद पाएंगे. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि 13 मॉडल्स में फैक्ट्री फिटेड CNG में मिल रही है.

कीमत

बात करें कीमत की तो नई ऑल्टो CNG की कीमत 5.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. मारुति के पोर्टफोलियो में Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, XL6, सुपर कैरी और टूर एस सहित कुल 13 S-CNG मॉडल शामिल हैं.

माइलेज

मारुति ने देश में अब तक 10 लाख S-CNG कार बेच दी हैं. कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो CNG 33.85 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

ऑल-न्यू ऑल्टो K10 S-CNG में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज 1.0L ड्युअल जेट, ड्युअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है. CNG मोड में ये कार 82.1Nm टॉर्क 3400RPM पर जेनेरेट करने में सक्षम है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध, ऑल्टो K-10 S-CNG डिलीवर करता है.

Maruti Suzuki Alto K10 S-CNG का डिज़ाइन डेवलपमेंट इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से किया गया है. ऑल्टो K10 S-CNG का सस्पेंशन भी आरामदायक राइड के लिए नए हिसाब से डिजाइन किया गया है.

Leave a Comment