होली के पक्के से पक्के रंग की मजबूती मिंटो में निकाल सकते है,देखे नुस्खे,होली के दिन लोग एक दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं लेकिन होली बीतने के बाद रंग छुड़ाने की टेंशन होती है। कई बार पक्का रंग लग जाने पर स्किन से रंग छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। होली के बाद अगर आप खुद को रंग छुड़ाने की मशक्कत से बचाना चाहते हैं तो आप यह टिप्स आजमा सकते हैं-
होली के जिद्दी रंग की मजबूती मिंटो में निकाल सकते है,देखे नुस्खे
Read Also: Corning Gorilla Glass 7 Protection और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला नोकिया के धासु फ़ोन को देखते ही Vivo को लगे झटके
दही और नींबू
होली का रंग जल्दी से निकालने के लिए स्किन ड्राई नहीं होनी चाहिए। इसमें नमी बरकरार रखने के लिए 1 कटोरी में 2 टेबलस्पून दही, नींबू की 4-5 बूंदें डालकर मिक्स करें। तैयार मिश्रण को प्रभावित जगहों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें। दही और नींबू में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होने से ये रंग को लाइट करने में मदद करता है।
चावल का आटा और दही का इस्तेमाल
चावल का आटा नेचुरल स्क्रबर माना जाता है। ऐसे में चावल का आटा आप डेड स्किन को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल को दरदरा पीसकर उसमें शहद मिला लें, इसके बाद इसे उबटन की तरह शरीर पर मलकर रंग छुड़ा लें। रंग खेलने के बाद नहाते वक्त इस दही से त्वचा को साफ करें। आपकी स्किन पर चढ़ा रंग तेजी से साफ होगा और स्किन में ड्राइनेस भी नहीं आएगी। वहीं, दही से आपकी स्किन भी अच्छी होगी।
बेसन से आएगा निखार, एलोवेरा जेल भी काम की चीज
होली के त्योहार पर रंग खेलने से पहले ही दूध-हल्दी-बेसन को मिलाकर उबटन तैयार करके रख दें। नहाते समय एक बार पानी और साबुन से रंग उतारने के बाद इस उबटन को पूरे शरीर पर लगाकर स्क्रब करें। इसके अलावा एलोवेरा जेल को हर स्किन प्रॉब्लम में रामबाण माना जाता है। ऐसे में आपको रंग छुड़ाने के लिए नहाते समय एलोवेरा जेल रंग लगी हुई स्किन पर लगाकर हल्के से रगड़ना चाहिए, फिर हल्के गुनगुने पानी से धुल लें। ऐसा करने से स्किन और बालों की जड़ों में कैमिकल रंगों के कारण होनेवाली खुजली और जलन में राहत मिलेगी।
होली के जिद्दी रंग की मजबूती मिंटो में निकाल सकते है,देखे नुस्खे
बेसन और गुलाब जल का मास्क
बेसन में गुलाब जल और दूध मिला कर एक मास्क तैयार करें और उसे स्किन पर लगाएं। 5 मिनट के बाद हल्के साबून से अपना चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे का रंग उतर जाएगा। अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।