यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न जाओ महा लूट से आईफोन का लेटेस्ट मॉडल मार्केट में आता नहीं कि उसे खरीदने वालों की लंबी लाइन लग जाती है। हालांकि, फोन की कीमत अधिक होने पर कईयों की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है और वो फोन को खरीदने का प्लान आगे कर देते हैं।
यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न जाओ महा लूट से
यह भी पढ़े : iPhone की खटिया खड़ी बिस्तर गोल करने आ रहा है Nokia का 108MP वाला DSLR को टक्कर देने वाला शानदार 5G स्मार्टफोन
कीमत ज्यादा होने के कारण अगर आप भी आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए फेसबुक मार्केटप्लेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, यहां पर आईफोन 13 प्रो मैक्स को काफी कम कीमत में लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप आईफोन 13 प्रो मैक्स को कैसे सिर्फ 14 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
आईफोन 13 प्रो मैक्स ऐसे हुआ सस्ता iPhone 13 Pro Max became cheaper like this
यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न जाओ महा लूट से आईफोन 13 प्रो मैक्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोकल सेलर्स बेच रहे हैं। हालांकि, बेचा जा रहा मॉडल ऑरिजिनल नहीं है बल्कि इसकी फर्स्ट कॉपी बेची जा रही है। अगर इसे फेक आईफोन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। इस तरह का फोन 80 फीसदी तक बिल्कुल असली आईफोन जैसा नजर आता है, मगर ये फीचर्स के मामले में काफी पीछे रह जाते हैं।
कितने का मिलता है नकली आईफोन 13 प्रो मैक्स? How much does the fake iPhone 13 Pro Max cost?
यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न जाओ महा लूट से फेसबुक मार्केटप्लेस पर आईफोन 13 प्रो मैक्स का फर्स्ट कॉपी लगभग 14 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक के बीच मिल रहा है। इस तरह का फोन सिर्फ शो ऑफ के लिए लिया जा सकता है। हालांकि, फीचर्स के लिए लेना चाहते हैं तो आपको इसका असली मॉडल लेना चाहिए। इन फोन का मुकाबला असली आईफोन के सिमिलर मॉडल से नहीं किया जा सकता है।
यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में iPhone 13 Pro Max खरीदने की मची लूट, आप भी जल्दी करे कही चूक न जाओ महा लूट से
यह भी पढ़े : कम बिजली के खर्च में AC जैसे ठंडी ठंडी कूल कूल हवा देगा Kent के Kuhl Fan, इस तरह सस्ते दामों में खरीद सकते…
20 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीद Smartphone purchase in a budget of 20 thousand rupees
अगर आपको एक अच्छा फोन चाहिए तो बेहतर है कि 20 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीद लें। आप बेहतर फीचर्स और लंबे समय तक चलने वाला फोन खरीद सकते हैं। इतने रुपये खर्च करके एंड्रॉइड फोन ही लेना सही रहेगा। इसके अलावा आईफोन को सस्ते में बेचने जैसे कई घोटले भी होते हैं, जो आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन खरीदारी करते समय लापरवाही ना करें।