New Yamaha Fascino And Ray ZR : Honda Activa का खेल बिगाड़ने आ रही Yamaha की धांसू स्कूटर, अपडेटेड फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ मार्केट पर करेंगी राज। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने दो नए और अपडेटेड स्कूटर्स Fascino और Ray ZR को लॉन्च करने जा रही है। yamaha कंपनी ने नई Fascino एस 125 फाई हाइब्रिड (डिस्क) वैरिएंट के साथ आ रही है। इनस्कूटर्स में जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी देखने को मिल सकता है।
यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में कॉस्मेटिक अपडेट की जानकारी
लुक की बात की जाये तो यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते है। इस स्कूटर को अब नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ E20 फ्यूल-कंप्लायंट और OBD2-कंप्लायंट इंजन से लैस किया जा सकता है यामाहा स्कूटर्स में नया लुक दिया गया है।
ये भी पढ़िए – Sporty लुक में आ रही Maruti Swift मार्केट में धमाल मचाने, ADAS सिस्टम के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज
यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स के फीचर्स की डिटेल्स
फीचर्स की बात की जाये तो Yamaha Fascino और Yamaha Ray ZR स्कूटर्स में WI-FI -कनेक्ट ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप फ्यूल कंज्यूमर ट्रैकर, मेंटेनेंस, लास्ट पार्किंग वेन्यू, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग सहित जोरदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स के स्टाइलिश कलर की जानकारी
कलर की बात की जाये तो यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में नए कलर स्कीम देखने को मिलते है। यामाहा Fascino में डिस्क वैरिएंट को डार्क मैट ब्लू कलर दिया गया है। जबकि Yamaha Ray ZR स्कूटर में स्ट्रीट रैली दो नए रंगों, मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन कलर देखने को मिलता है। यामाहा Ray ZR स्कूटर के डिस्क और ड्रम वेरिएंट के मौजूदा कलर्स को ही ही नए मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू जैसे नए ग्राफिक्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – Maruti Ertiga के बेहतरीन लुक ने किया Innova, Bolero का काम तमाम, लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बनेंगी पहली पसंद
यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में कैसा होगा इंजन
इंजन की बात की जाये तो नए यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में E20 और OBD2 कंपलिएंट इंजन देखने को मिल सकते है। दोनों स्कूटर 125 CC , सिंगल सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड पेट्रोल इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी दिया गया है। यामाहा स्कूटर स्टार्ट-आउट के दौरान टेंडेम राइडिंग या चढाई पर चढ़ने के दौरान स्टेबिलिटी को मेंटेन रखता है। यामाहा Fascino और यामाहा Ray ZR स्कूटर्स में ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम और बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी देखने को मिल सकते है।