कपड़े :एक महिला को उसके 33 वर्षीय पति के पेंट को वॉशिंग मशीन में धोने डालने से पहले चेक करने की आदत थी. जिसकी वजह से पति ने उसको एक दिन जोरदार फटकार लगाई. महिला ने बताया कि जब भी वह अपने पति के पेंट धोने से पहले उसको चेक किया करती थी तो उसके पति को गुस्सा आ जाता था.
अब बता देगी उन्होंने बताया कि एक दिन जब वह अपने पति का पेंट धोने गई तो उसने अपने पति के पेंट को चेक करने की सोची तभी उसका पति वहां पर आ गया. जैसे उसका पति वहां पर आया वह उस पर चिल्लाने लगा लेकिन उसके पति के पेट से उसे एक कागज का टुकड़ा मिला.
Also Read:MP News:भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा, मुस्लिम संगठनों ने किया हनुमान जयंती चल समारोह का स्वागत
लेकिन पति ने कागज का टुकड़ा उसके हाथ से छीन लिया और कहा कि तुम्हें मेरी प्राइवेसी का कोई ख्याल नहीं है. महिला ने कहा कि मैंने अपने पति से शांत रहने के लिए कहा और वह हैरान रह गई साथी मैंने कहा कि मैं रोजाना कपड़े धोने से पहले ऐसा करती हूं.
महिला ने कहा कि मै ऐसा हमेसा करती हु,तो उसके पति ने कहा कि तुम्हें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए अगर तुम्हें ऐसा करना है तो मुझसे पूछ लिया करो. उसके पति ने कहा कि तुमने मेरे निजता के अधिकार का हनन किया. ऐसा कहने पर मैं हंसने लगे कि पॉकेट में क्या प्राइवेसी हो सकती है.
उसके बाद पति ने अपने लिए एक अलमारी खरीदा और उसमें अपने सारे कपड़े रख दिए. फिर पत्नी को लगने लगा कि पति उसे धोखा दे रहा है और कुछ छुपा रहा है. हमको बता दे कि पत्नी को कई लोगों ने सपोर्ट किया है और कहा है कि तुम्हारा पति तुम्हें धोखा दे रहा है और कुछ छुपा रहा है.