Desi Jugaad Viral Video: इस शख्स के जुगाड़ को झुककर सलाम करेंगे इंजीनियर, बना दी बिना मेहनत के तालाब से पानी निकालने वाली मशीन, देखे वीडियो। आप देख सकते हैं कि देसी जुगाड़ ने कैसे युवक के जीवन को आसान बना दिया है। युवक ने ऐसी देसी चरखी बनाई, जिससे बिना कोई मेहनत किए आसानी से तालाब से पानी निकाला जा सकता है। वीडियो को देखकर आप भी युवक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
ये भी पढ़े- मजदूर ने लगाया गजब का दिमाग! स्कूटर का इस्तेमाल कर दर्जनों ईंटे छत पर चढ़ा दी, देखते रह गए लोग
इंडिया को जुगाड़ का देश भी कहा जाता है
भारत को जुगाड़ का देश कहा जाता है क्योकि यहाँ पर आधे से ज्यादा काम देसी जुगाड़ से होते है। ये बात तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। जो काम बड़े बड़े इंजीनियर नहीं कर पाते वह काम एक मजदुर कर देता है इसलिए बोलते है इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की जरुरत नही है। इस वीडियो को देख आप लड़के की तारीफ़ किये बिना अपने आप को नहीं रोक पाओगे। वीडियो में देख सकते हैं कि बिना कोई मेहनत लगाए युवक सिर्फ कुछ सेकंड में ही बाल्टी भर पानी तालाब से निकाल लेता है।
देसी जुगाड़ के कारन बिना किसी मेहनत के आसानी से पानी तालाब से पानी निकलता दिखा लड़का
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है इस वीडियो के बाद लोग उस युवक के काम की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ-साफ़ देख सकते हैं कि देसी जुगाड़ ने कैसे युवक के जीवन को आसान बना दिया है। युवक ने ऐसी देसी चरखी बनाई, जिससे बिना कोई मेहनत किए आसानी से तालाब से पानी निकाला जा सकता है। युवक का धांसू और सिंपल आइडिया इंटरनेट पर हिट हो गया है। आप देख सकते हैं कि युवक हाथ से बनी देसी चरखी को पानी में डुबाता है।
देखें वीडियो-
Skills > Degree. pic.twitter.com/kgWOVZprQI
— Mindset Machine (@Mindset_Machine) March 14, 2023
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से लड़के ने घर पर ही बना दिया ट्रेडमिल, Video देख आपके भी उड़ जायेगे होश
जानिए उस युवक ने कैसा लगाया अपना दिमाग
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह देसी चरखी एक खराब टायर, लंबी लकड़ी तथा प्लास्टिक की लंबी पाइप से बनाई गई है। आप देख सकते हैं कि युवक देसी चरखी को पानी में डुबाता है। इसके बाद लंबी लकड़ी को अपनी तरफ दबाता है। इससे प्लास्टिक की पाइप में पानी भरकर बाल्टी की तरफ आ जाता है। साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड में तालाब में मौजूद पानी आसानी से बाल्टी में आ जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया
वीडियो को @Mindset_Machine नाम के ट्विटर अकाउंंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘इंजीनियर बनने के लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है।’
<p>The post इस शख्स के जुगाड़ को झुककर सलाम करेंगे इंजीनियर, बना दी बिना मेहनत के तालाब से पानी निकालने वाली मशीन, देखे वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>