परीक्षा में लड़के ने बॉलीवुड गानो से भरी कॉपी, वायरल आंसर शीट ने Internet पर मचाया तहलका, देखे आंसर शीट स्कूल-कॉलेज के में तरह-तरह के स्टूडेंट्स मिलते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में इतना मन लगता है कि वो टीचर्स के द्वारा थोड़ा-सा समझाने में ज्यादा समझ लेते हैं, कुछ औसत छात्र होते हैं, लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिनका दिल या दिमाग कुछ भी पढ़ाई में नहीं लगता है. इतना ही नहीं, ये अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में भी आ जाते हैं. एक ऐसे ही छात्र की आंसर शीट (Answer Sheet gone Viral) इस वक्त इंटरनेट पर वायरल (Viral copy of Student Answer Sheet) हो रही है. इस कॉपी (Viral Answer Sheet) को आपने देख लिया, तो हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
यह भी पढ़े- 6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, लोडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से लाख गुना बेहतर
स्कूल लड़के की आंसर शीट सोशल मीडिया पर जोरो से हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रही स्कूल लड़के की आंसर शीट लड़के ने सवाल के जवाब में सही उत्तर तो नहीं लिखे, लेकिन ऐसे-ऐसे गाने लिखे हैं, जो फिल्मों में इस्तेमाल हुए हैं. आमतौर पर टीचर ऐसी कॉपियां पढ़ने के बाद बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं लेकिन यहां पर टीचर ने न सिर्फ धैर्य से पूरी कॉपी पढ़ी है, बल्कि उन्होंने इस पर आखिर में अपनी टिप्पणी भी लिखी है. टीचर द्वारा लिखे गए कमेंट को पढ़ने के बाद लोगों ने उसकी तारीफ करनी शुरू कर दी. आप भी लड़के की आंसर शीट एक बार ज़रूर पढ़िए.
परीक्षा में लड़के ने बॉलीवुड गानो से भरी कॉपी, वायरल आंसर शीट ने Internet पर मचाया तहलका, देखे आंसर शीट
यह भी पढ़े- किसानो की हुई मौज ही मौज गेंहू के दाम पहुंचे 8 हजार प्रति क्विंटल के पार, देखिये गेंहू के ताजे भाव
गाने ही गाने लिखे है आंसर शीट में
आपको बता दे की वायरल हो रही आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के किसी छात्र की बताई जा रही है. लड़के के जवाब पर मिला रिमार्क टीचर का है. 2 सवाल के जवाब में लड़के ने आमिर खान की फिल्मों का गाना लिखा है. पहले सवाल के जवाब में 3 इडियट्स का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा है, जबकि तीसरे सवाल के जवाब में पीके फिल्म का गाना- भगवान है कहां रे तू? लिखा गया है. वहीं दूसरे सवाल का जवाब उसने टीचर के लिए लिखा है – आप एक शानदार टीचर हैं. यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें.
परीक्षा में लड़के ने बॉलीवुड गानो से भरी कॉपी, वायरल आंसर शीट ने Internet पर मचाया तहलका, देखे आंसर शीट
यह भी पढ़े- मिडिल क्लास लोगो के लिये खुशखबर घुटने के बल गिरे सरिया सीमेंट के रेट, अब इस रेट में मिलेगी सीमेंट की एक बोरी
7 लाख लोगो ने देख ली है वायरल आंसर शीट की कॉपी
महफ़िल लूट ली है वायरल कॉपी ने आंसर शीट देखने के बाद टीचर ने धांसू रिमार्क देते हुए लिखा – ‘और भी उत्तर (गाने) लिखने चाहिए थे. विचार अच्छा है, लेकिन काम नहीं कर रहा.’ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, टीचर ने क्या जवाब दिया, उसके लिए वीडियो को अंत तक देखें. वीडियो को 3 दिन पहले शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 22 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बहुत से लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हैंडराइटिंग कमाल की है.
<p>The post Viral News: परीक्षा में लड़के ने बॉलीवुड गानो से भरी कॉपी, वायरल आंसर शीट ने Internet पर मचाया तहलका, देखे आंसर शीट first appeared on Gramin Media.</p>