Munmun Dutta Bold Look Viral: वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का लॉन्ग रनिंग शो है। यह शो पिछले 14 सालों से दर्शकों के मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जेठालाल से लेकर दयाबेन और पोपटलाल तक शो का हर किरदार बहुत ही फेमस है। इन्हीं ऑन-स्क्रीन किरदारों में से एक किरदार है मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी का। लोग बबीता जी के सिर्फ अभिनय पर ही नहीं बल्कि ग्लैमर लुक पर भी मर-मिटते हैं। सोशल मीडिया पर भी मुनमुन दत्ता की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी 18 साल पहले की पुरानी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़े:- 108MP कैमरा के साथ Samsung को चकना चूर करने आया Realme 10 Pro 5G, अमेजिंग फीचर्स के साथ लुक ने बनाया दीवाना
18 साल पहले ऐसी दिखती थीं तारक मेहता शो की बबिता जी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीर मुनमुन दत्ता की 18 साल पुरानी है और उनके पहले शो की है। वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल। मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में सीरियल ‘हम सब बाराती’ से की थी। जिसकी एक झलक उन्होंने अपने फैंस को दिखाई। पहली तस्वीर में जहां वह कॉमेडियन एक्टर मिस्टर दिनायर कांट्रेक्टर को गले लगाईं ब्लू टॉप में बिलकुल सीधे-साढ़े अंदाज में नजर आ रही हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में वह रेड लहंगा-चोली में काफी हॉट लग रही हैं।
वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल
बबिता जी पर फैंस लुटाते है जमकर प्यार
अपनी 18 साल पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, ‘सर्कस 2004…हम सब बाराती हैं। उनकी इन पुरानी तस्वीरों पर अभिनेत्री के लुक पर से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। एक यूजर ने मुनमुन दत्ता की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आपकी एक्टिंग का जवाब नहीं है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिजलिंग’। वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल।अन्य यूजर ने लिखा, ‘यंग, स्लिम एंड क्यूट’। उनकी इस वायरल तस्वीर पर अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े:- बड़े फैमिली बेस्ट ऑप्शन है ये लक्सरी SUV और MPV, कम कीमते में मिलते है रापचिक फीचर्स और फूल सेफ्टी ऑप्शन
रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश है बबिता जी
मुनमुन दत्ता असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। इसी के साथ वह शुरुआत से ही कितनी फिटनेस फ्रीक रही हैं, इस बात का अंदाजा आप उनकी 18 साल पुरानी तस्वीरों से लगा सकते हैं। वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल। मुनमुन दत्ता की तस्वीरों पर लोग सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटाते हैं, उनका ट्रेडिशनल हो या बोल्ड अंदाज वह अपनी हर अदा से लोगों का दिल धड़का देती हैं।
<p>The post वायरल हुई बबिता जी की अनसीन तस्वीर, वायरल तस्वीरें में साथ दिख रहे शक्स ने बटोरी सुर्खिया इंटरनेट पर मचा बवाल first appeared on Gramin Media.</p>