स्पोर्टी लुक और दे दनादन फीचर्स के साथ TVS Upcoming Bike जो 600-750cc सेगमेंट में आकर करेगी बुलेट का सफाया,यह बाइक 600cc से 750cc सेगमेंट में आ सकती है. कंपनी की यह नई बाइक ट्विन-सिलेंडर कॉन्फ़िगरेशन के साथ एक फ्लैगशिप पेशकश होगी, जिससे टीवीएस की स्थिति एस्पिरेशनल/लाइफस्टाइल सेगमेंट में मजबूत होने की संभावना है, जिसका बाजार देश में तेजी से बढ़ रहा है!
स्पोर्टी लुक और दे दनादन फीचर्स के साथ TVS Upcoming Bike जो 600-750cc सेगमेंट में आकर करेगी बुलेट का सफाया
Read Also: Corning Gorilla Glass 7 Protection और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला नोकिया के धासु फ़ोन को देखते ही Vivo को लगे झटके
2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम टू-व्हीलर्स के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने गोवा में हाल ही में आयोजित 2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल में इस बाइक को देश में लाने के संकेत दिए हैं, जिससे पता चलता है कि कंपनी देश में अपनी इमेज बदलना चाहती है. पिछले साल कंपनी ने अपनी नई बाइक रोनिन को बाजार में उतारा था. इस फेस्टिवल में कंपनी ने अपने रोनिन प्लेटफॉर्म के हाई एडाप्टिव क्षमता के साथ चार कस्टम ऑप्शंस में प्रदर्शित किया है. इसमें एक नए कनेक्ट 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के साथ दो ब्लूटूथ इंटरकॉम इंस्ट्रूमेंट की घोषणा की गई.
अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक
TVS के मौजूदा लाइन-अप में कंपनी के रेसिंग एक्सपीरियंस, बाइकिंग फेस्टिवल, गियर डिवीजन और कनेक्टेड इकोसिस्टम के बाद भी अभी तक 310cc के उपर कोई भी बाइक नहीं है. अपाचे सीरीज 160cc से 310cc रेंज में उपलब्ध है. जबकि रोनिन 225.9cc के इंजन के साथ सेगमेंट में एडवांस और रेट्रो सेगमेंट के बीच आती है.
स्पोर्टी लुक और दे दनादन फीचर्स के साथ TVS Upcoming Bike जो 600-750cc सेगमेंट में आकर करेगी बुलेट का सफाया
Royal Enfield को मिलेगी टक्कर
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड, सिंगल और पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ 350cc से 650cc रेंज में उपलब्ध है. इसलिए जो भी ग्राहक इतनी पॉवर की बाइक खरीदना चहता है उसके लिए टीवीएस मोटर के पास मौजूदा समय में कोई भी बाइक नहीं है. ऐसे में यदि टीवीएस इस इंजन के सेगमेंट अपनी बाइक लॉन्च करती है तो इससे रॉयल एनफील्ड को तगड़ी टक्कर मिलेगी.
स्पीड से होगी लांच
टीवीएस, ग्राहकों को अपने एक हेलो उत्पाद के जरिए एक बड़े इंजन और अधिक सिलेंडर के साथ एक नया विकल्प पेश करेगी. जो कि कंपनी के लाइनअप में सबसे ऊपर होगी. हालांकि इसकी लॉन्चिंग के लिए अधिक इंतजार करने की संभावना नहीं लगती है.