TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में नई TVS Raider बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत ₹90,500 रुपये रखी गई है। भारत में कम्यूटर बाइक की मांग बढ़ी तब टीवीएस ने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी पहली बाइक TVS Raider को लॉन्च किया था। देखते ही देखते यह बाइक भारत में काफी पॉपुलर हो गई है। इसका स्पोर्टी लुक इसे और भी शानदार बनाता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹90,500 से शुरू होकर 1,03,000 एक्स शोरूम तक जाती है। आपको बता दें कि इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इतने जबरदस्त है कि लोग इसे खरीदने के लिए बहुत ही इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते है TVS Raider बाइक के लुक और स्पेसिफिकेशन
TVS Raider बाइक का लुक
यह बाइक यंग जनरेशन को काफी पसंद आएगी। इसका लुक उन्हीं को देखकर डिजाइन किया गया है। TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी। इसे देख कर लोग आकर्षित हो जाते हैं। यह बाइक दिखने में काफी मस्क्यूलर लगती है साथ ही टीवीएस ने इसे अपाचे जैसा लुक दिया है। इसका फ्यूल टैंक भी काफी डिजाइन से भरपूर है। दिखने में यह बहुत ही सुंदर है। इसके साथ ही इस बाइक के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलने वाला है। इसमें ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन भी मिलता है।
यह भी पढ़ें :- Creta का दबदबा ख़त्म कर देगी Maruti Grand Vitara टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, किलर लुक से देगी Seltos को टक्कर
TVS Raider बाइक दमदार इंजन के साथ माइलेज भी धासु
TVS Raider बाइक दमदार इंजन के साथ माइलेज भी धासु टीवीएस रेडर में 124.8 सीसी का एयर और ऑयल कूल सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 11 पी एस का पावर और 6000 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी। टीवीएस रेडर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी
यह भी पढ़ें :- 40km की माइलेज देगी Maruti की सबसे स्पोर्टी कार Swift लक्जरी फीचर्स के साथ लुक भी तगड़ा
बेहतरीन हैं TVS Raider बाइक के फीचर्स
TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी। TVS Raider बाइक के फीचर्स काफी बेहतरीन हैं कंपनी ने इसे पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन अब इसे नए अपडेट के साथ दोबारा पेश किया गया है। इसमें टीएफटी डिस्पले और कई छोटे-छोटे अपग्रेड मिलते हैं। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें कई नए स्मार्ट फीचर्स भी ऐड किए गए हैं, जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, एलइडी हेडलैंप, राइडिंग मोड, डिजिटल मीटर, ट्रिप मीटर, कॉल कनेक्टिविटी नेवीगेशन शामिल है।TVS की सबसे स्पोर्टी बाइक Raider 125 नए लुक और दमदार इंजन के साथ इस होली करें इसकी सवारी। इसके हायर वेरिएंट में टीवीएस का Smart Xonnect फीचर भी मिलता है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें इतने शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।