Toyota जल्द लांच करेगा चीते जैसी रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ मिलेगा किलर लुक, जानिये कीमत के बारे में इस साल इंडियन मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने वाली हैं और सबकुछ ठीक रहा तो टोयोटा भी अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी बीजेड4एक्स को लॉन्च कर सकती है। इसी साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था, जिसके बाद से कयास लगने लगे कि जल्द ही किआ, हुंडई के साथ ही ऑडी, वॉल्वो और मिनी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए बीजेड4एक्स भी आ रही है। चलिए, आपको बताते हैं कि टोयोटा की इंडियन मार्केट में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या कुछ खास होगा?
यह भी पढ़े- ये वेब सीरीज उड़ा देगी आपके होश, अकेले में ले इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन्स का मजा
Toyota BZ4X के तगड़े फीचर्स और न्यू लुक
Toyota bZ4X के शानदार फीचर्स और न्यू लुक सबसे पहले आपको बता दें कि Toyota bZ4X को जापानी ब्रैंड बियॉन्ड जीरो के नाम पर रखा गया है। बीजेड मोनिकर पर आने वाले समय में और भी इलेक्ट्रिक कारें आएंगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है और यह देखने में बेहद जबरदस्त लगती है। ऑटो एक्सपो में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा पवेलियन की जान थी। इसमें ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ ही बेहद शानदार एक्सटीरियर है। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें एडवांस डैशबोर्ड के साथ ही इंटीरियर में बेहद कम फिजिकल बटन होंगे। बाद बाकी इसमें बड़ी, स्क्रीन, कंफर्टेबल सीट्स और सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स लगे होंगे।
यह भी पढ़े- संजय दत्त की पत्नी को माँ बनाकर अब युवराज सिंह की प्रेमिका के साथ मस्ती कर रहा है यह शख्स! बड़े सितारों की पत्नियों…
Toyota BZ4X का पावर और कीमत
Toyota bZ4X के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 71.4kWh का पैक लगा होगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500km तक की हो सकती है। फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शंस के साथ इस कार को पेश किया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 265 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, पावर बूस्ट मोड में यह 218hp की पावर और 336Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ा सकेंगे। वहीं, इसे महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। टोयोटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 40-50 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।
<p>The post Toyota जल्द लांच करेगा चीते जैसी रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक कार, क्वालिटी फीचर्स के साथ मिलेगा किलर लुक, जानिये कीमत के बारे में first appeared on Gramin Media.</p>