अच्छे तारीख को पूरे देश में हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जा रहा है और देश भर में आज भक्तों में हनुमान जी को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिलेगा. पूरे देश में कई ऐसे मंदिर है जहां हनुमान जी को लेकर आस्था देखि जाती है.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी एक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है जिसको लेकर भक्तों में बेहद उत्साह देखने को मिलता है और कहा जाता है कि यहां आने वाले कोई भक्त आज तक खाली हाथ नहीं लौटा है.
इस मंदिर का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा गया है और पांडव यहीं पर अपना अस्त्र-शस्त्र छुपाए थे. बता देगी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ मंदिर को लेकर यह कहा जाता है कि यह 200 साल पुराना मंदिर है.
200 साल पुराने इस हनुमान मंदिर से आज तक कोई भी भक्त नहीं लौटा है खाली हाथ,बेहद खास है इस मंदिर का इतिहास,जाने यहां
हर मंगलवार को यहां बजरंगबली के भक्तों का तांता लगा रहता है और यहां पर हनुमान जयंती में मेहर जोर शोर से बनाई गई है. ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जो भी भक्त आते हैं उनकी फरियाद सुनी जाती है और उनके मन्नत पूरे होते हैं.
Also Read:MP News:नाबालिग से दोस्ती का उठाया फायदा की बेचने की कोशिश, विरोध करने पर मार डाला
मंदिर में आने वाले भक्तों भोजपत्र और पीपल के पत्ते बलराम का नाम लिखकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और हनुमान जी उनके सभी दुख को दूर करते हैं.