मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील में देर रात तक डीजे पर गाने बजाकर शांति भंग करने वालो को हो सकती है 6 महीनो की जेल,वर्तमान में परीक्षा का समय चल रहा है जिससे पढाई करते हुए बच्चो का ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है,शादी-विवाह जैसे बड़े कार्यक्रमों में जोरो शोरो से Dj बजाने की अनुमति मात्र 2 घंटे दी गयी है,अगर इन नियमो का पालन नहीं किया गया तो IPC की धारा 188 के तहत होगी कार्यवाही!
देर रात तक DJ और लाउडस्पीकर से गाने बजाने वालो को होगी जेल,देखे
Read Also: बैतूल के JH College में शिक्षकों और छात्रों द्वारा बड़े स्तर पर किया पौधारोपण,देखे विद्यार्थियों का उत्साह
एसडीएम ने दिए आदेश
एसडीएम (SDM)ने अपने ऑर्डर में कहा कि यह देखने में आ रहा है कि शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में डीजे का उपयोग देर रात तक तेज गति से हो रहा है। आने वाले समय में सिवनी मालवा राजस्व सीमा अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित हो चुके हैं। मार्च के प्रथम सप्ताह से उक्त परीक्षाएं सिवनी मालवा की राजस्व सीमा के अंतर्गत विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाना है। इसलिए छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए।
देर रात तक DJ और लाउडस्पीकर से गाने बजाने वालो को होगी जेल,देखे
शादियों में Dj पर गाने बजाने की 2 घंटो के लिए मिलेगी अनुमति
ऑर्डर के मुताबिक अनुमति के बिना डीजे आदि का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। अनुमति के बाजवूद केवल दो घंटे में ही लाउड स्पीकर्स का उपयोग किया जा सकेगा। बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश अनुविभाग सिवनी मालवा में रहने वाले समस्त नागरिकों को संबोधित है। एसडीएम ने बताया कि परिस्थितयों को ध्यान में रखकर यह आदेश एकपक्षीय पारित किया जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले नागरिक के विरूद्ध आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।