This Holi बनाये नारियल की बर्फी कम समय में बनकर होगी रेडी बनाने की एक क्लिक पर मिलेगी रेसिपी,Holi रंगो का त्यौहार है बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और स्वादिस्ट पकवान भी बनाये जाते है,आइये आज हम आपको होली में बनने वाली स्वीट मिठाई नारियल की बर्फी कैसे बनती है और कितने समय में बनकर तैयार होती है,बताते है पूरी बात-
This Holi बनाये नारियल की बर्फी कम समय में बनकर होगी रेडी बनाने की एक क्लिक पर मिलेगी रेसिपी
Read Also: केले के छिलके से दूर हो जाएंगे चेहरे से डार्क सर्कल्स, निखर जाएगी आपकी त्वचा, जाने कैसे
इस रेसिपी को आप केवल होली के त्योहार पर ही नहीं बल्कि किसी भी नार्मल दिन में भी आसानी से तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्वाद से भरपूर नारियल की बर्फी बनाने की सिंपल रेसिपी के बारे में.
नारियल की बर्फी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
नारियल का बुरादा 250 ग्राम
दूध 1 कप
पिसी हुई चीनी 100 ग्राम
हरी इलायची पाउडर 1/4 चम्मच
मिल्क पाउडर 100 ग्राम
कटा हुआ पिस्ता एक 1 चम्मच
This Holi बनाये नारियल की बर्फी कम समय में बनकर होगी रेडी बनाने की एक क्लिक पर मिलेगी रेसिपी
नारियल की बर्फी बनाने का आसान तरीका
सबसे पहले नारियल के बुरादे को मिक्सी जार में डालकर ग्राइंड कर लें. फिर इसको कढ़ाही में डालकर साथ में पिसी चीनी और दूध मिक्स कर दें. इसके बाद इस मिक्सचर को मीडियम आंच पर रखकर चमचे से तब तक चलायें जब तक ये मिक्सचर गाढ़ा नहीं हो जाता. फिर इसमें मिल्क पाउडर और इलायची पाउडर को भी मिक्स कर दें. लगभग तीन मिनट तक इस मिश्रण को और पकाएं. लेकिन ध्यान रखें कि इसको चम्मच से लगातार चलाते रहें जिससे मिश्रण कढ़ाही में चिपके नहीं!
कुछ इस तरह काटे बर्फी के पेसेस
इसके बाद किसी प्लेट पर बटर पेपर बिछाकर इस मिक्सचर को उस पर पलट दें. फिर इस मिश्रण को चम्मच से दबाकर एक जैसा कर दें जिससे ये चिकना हो जाये. ऊपर से कटा हुआ पिस्ता डालकर फिर से थोड़ा सा प्रेस कर दें ताकि पिस्ता अच्छी तरह से इसमें चिपक जाये. इसको कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें और फिर छोटे-छोटे पीस काट लें. लीजिये आपकी स्वादिष्ट नारियल की बर्फी तैयार है. अगर आप चाहें तो इसको बनाकर कुछ दिनों के लिए स्टोर भी कर सकते हैं!