Karishma Kapoor ex husband Sanjeev Kapoor: इस खूबसूरत हसीना ने उजाड़ दिया करिश्मा कपूर का घर-दार, तलाक के चंद दिनों में ही पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन है करिश्मा की शौतन? तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली. उन्होंने अब तक दूसरी शादी नहीं की है लेकिन संजय ने करिश्मा से तलाक के चंद सालों बाद ही प्रिया सचदेव को अपनी तीसरी पत्नी बना लिया.
ये भी पढ़े- ADAS फीचर्स के साथ लांच होगी मोस्ट डिमांडिंग कार Maruti Swift, Sporty लुक और शानदार माइलेज के साथ मिलेगी 210km की टॉप स्पीड
अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है करिश्मा कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रही हैं. करिश्मा की निजी जिंदगी सबसे पहले तब चर्चा में आई जब अभिषेक बच्चन से उनकी शादी तय हुई. दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर एनमौके पर इनकी शादी टूट गई. किसी कारणवश बच्चन परिवार की बहु बनते बनते रह गयी करिश्मा कपूर। अभिषेक से शादी नहीं होने के बाद उन्होंने बड़े बिजनेसमैन संजीव कपूर से शादी कर ली।
बिजनेसमैन संजय कपूर की दूसरी पत्नी बनी करिश्मा कपूर
इसके बाद करिश्मा ने कुछ महीनों बाद बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया और उनकी दूसरी पत्नी बन गईं. दोनों की शुरुआती शादीशुदा जिंदगी शुरुआत में तो ठीक चली. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बने लेकिन धीरे-धीरे इनके रिश्ते में दरार आती गई और आख़िरकार 2016 आते-आते दोनों ने तलाक ले लिया. संजीव कपूर से शादी करने के बाद ज्यादा दिन नहीं चली इनकी शादी शुदा ज़िन्दगी और कुछ ही सालो में दोनों के तलाक ले लिया।
इस खूबसूरत हसीना ने उजाड़ दिया करिश्मा कपूर का घर-दार, तलाक के चंद दिनों में ही पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन है करिश्मा की शौतन?
तलाक के कुछ महीनो बाद ही संजीव कपूर ने तीसरी शादी कर ली
तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली. उन्होंने अब तक दूसरी शादी नहीं की है लेकिन संजय ने करिश्मा से तलाक के चंद सालों बाद ही प्रिया सचदेव को अपनी तीसरी पत्नी बना लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय प्रिया को तब ही डेट करने लगे थे जब करिश्मा से उनका तलाक नहीं हुआ था. प्रिया सचदेव संजीव कपूर की तीसरी पत्नी के रूप में हुई, प्रिया सचदेव दिखने में बेहद खूबसूरत और हसीन जवां और हॉट है जिसके चलते ही संजीव कपूर ने शादी कर ली।
ये भी पढ़े- जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़न लड़की से की दूसरी शादी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें
इस खूबसूरत हसीना ने उजाड़ दिया करिश्मा कपूर का घर-दार, तलाक के चंद दिनों में ही पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन है करिश्मा की शौतन?
प्रिया भी तलाकशुदा है जिनकी दो बेटियाँ है
दोनों ने 2017 में सात फेरे ले लिए और अब इनका एक बेटा भी है जिसका नाम अजारियस कपूर है. संजय की तरह प्रिया भी तलाकशुदा हैं. उनकी पहली शादी नामी बिजनेसमैन विक्रम चटवाल से हुई थी. दोनों की बेटी भी हुई थी लेकिन फिर इनका तलाक हो गया. तलाक के बाद बेटी की कस्टडी प्रिया के पास है और संजय ने उसे भी अपना लिया है.
जानिए कौन है प्रिया सचदेव?
प्रिया और संजय अपने दोनों बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. बता दें कि प्रिया सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. वह फैशन बुटिक चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है. वह यशराज की फिल्म नील एंड निक्की में भी नजर आ चुकी हैं. प्रिया काफी खूबसूरत हैं और इसी खूबसूरती पर संजय फिदा हो गए थे.प्रिया 45 साल की हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती हैं.
<p>The post इस खूबसूरत हसीना ने उजाड़ दिया करिश्मा कपूर का घर-दार, तलाक के चंद दिनों में ही पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन है करिश्मा की शौतन? first appeared on Gramin Media.</p>