पत्तों की तरह हवा में उड़ता दिखा टेंट, इतना भयकनर बवंडर की सब उड़ा ले गया, देखिए वीडियो। आपने शादिया तो बहुत देखि होंगी पर आज से पहले ऐसी शादी कभी नहीं देखि होंगी आपको बता दे की मंडप सजा हुआ था कि तभी ऐसा बवंडर आया कि वो अपने साथ मंडप को तिनके की तरह उड़ा ले गया. समारोह में चीख पुकार मच गयी. लोग अपनी अपनी जान बचाकर भागे. कुछ ही पलो में सब तहस नहस हो गया आइये आपको बताते है इसके बारे में विस्तार से खबर.
यह भी पढ़े- क्यों टेढ़ा होता है केला? क्या है इसका इतिहास, इस रोचक सवाल का जवाब जानते है आप
देखिये बवंडर का वीडियो
#खरगोन जिले में बवंडर में कागज की तरह उड़ा टेंट, शादी छोड़कर भागे लोग, शादी का प्रोग्राम हुआ खराब। pic.twitter.com/ldzYSHnpKr
— Rudra Ravi Sharma (@RudraRaviSharma) May 12, 2023
यह भी पढ़े- स्मार्टफोन मार्केट को जलाने आ रहा है Lava Agni 2, कम कीमत में DSLR को करेंगा फेल
आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खरगोन में कुसुम्बिया गांव में जबरदस्त बवंडर आया. गांव के टेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति की शादी थी. इस अवसर पर खेत में टेंट लगाया गया था शादी की तैयारी में लगे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले बवंडर ने 45 बाई 45 के टेंट, मंडप और खाने के टेंट को अपनी चपेट में ले लिया. लोहे के पाइप पकड़कर लोगों ने टेंट को पकड़ के रखने की कोशिस की लेकिन बवंडर की गति इतनी ज्यादा थी की सारी कोशिसे नाकाम हो गई . बवंडर टेंट को 200 फ़ीट ऊंचाई तक उड़ा ले गया. इस दौरान शादी समारोह में लगे कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसा की आप वीडियो में देख सकते है.
जनहानि का नुकसान नहीं हुआ
आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. करीब 200 फीट ऊंचाई तक उड़ने के बाद एक बड़ा टेंट 11 केवी की विद्युत लाइन के तारों पर गिर गया. ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद करवायी. इससे कोई जनहानि नहीं हुई. इस वीडियो को देख के ही लगता है कितना विशालकाय बवंडर होंगा।
<p>The post पत्तों की तरह हवा में उड़ता दिखा टेंट, इतना भयकनर बवंडर की सब उड़ा ले गया, देखिए वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>