शख्स ने जुगाड़ से Thar के बोनट को बना दिया TV स्टैंड, खुद अचम्भे में पड़ गए आनंद महिंद्रा जी

Untitled design 16

Viral Pictures: शख्स ने जुगाड़ से Thar के बोनट को बना दिया TV स्टैंड, खुद अचम्भे में पड़ गए आनंद महिंद्रा जी। सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे जुगाड़ वाले या वायरल वीडियो सामने आते रहते है जैसा की आप सभी जानते है कि आये दिन आपके पास भी कई वीडियो या फोटोज आती है जिसे देख आप भी आश्चर्यचकित रह जाते है। ऐसे ही एक पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो खुद इंडिया के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा जी ने शेयर की है। आइये जानते है इस पिक्चर के बारे मे..


ये भी पढ़े- आँखों पर पट्टी बांधकर बाल काटता है यह शख्स! बाल कटवाने के लिए लगती है यहाँ लम्बी लाइन

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा शेयर करते रहते है सोशल मीडिया पर कई वीडियो

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है मशहूर भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा जी। आये कुछ न कुछ वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है। उनकी तस्वीर या वीडियो को अक्सर प्रभावित करता है। ऐसा ही एक उनकी शेयर की वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। यह ट्वीट महिंद्रा एसयूवी से जुड़ा हुआ है। महिंद्रा एसयूवी को कोई शख्स इस तरह भी इस्तेमाल कर सकता है, आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। 

एक शख्स ने Mahindra SUV के बोनट को बना दिया TV स्टैंड

जैसा की आप सभी जानते है कि दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार बैठे हुए है। भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी एक ऐसी ही कलाकारी दिखी जो दिल को छु गयी। हाल ही में आनंद महिंद्रा जी ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे एक शख्स ने अपने TV के स्टैंड को इस तरह से डिजाइन करवाया है कि वह देखने में महिंद्रा एसयूवी का बोनट लग रहा है। इसे देखकर अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि यह असली बोनट है या सिर्फ मेज का डिजाइन है। आनंद महिंद्रा ने भी इस रोचक पोस्ट के बारे में खास बात लिखी है। 

तस्वीर देख लग रहा है कि SUV की बोनट पर TV रखा हो

जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है कि कैसे उस शख्स ने कार के बोनट की तरह डिजाइन की गयी और उसके ऊपर TV को रख दिया है। इसमें आगे दो पहिया भी हैं। हेडलैंप, और यहां तक कि नम्बर प्लेट भी इस पर लगाई गई है। देखने में ऐसा लगता है जैसे कि गाड़ी के बोनट पर ही टीवी रखा हुआ है। आनंद महिंद्रा ने इस कलाकारी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसके लिए शख्स को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि ये देखकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने इतना बड़ा डैशबोर्ड स्क्रीन डिस्प्ले कभी नहीं देखा था। 

ये भी पढ़े- दिमाग हो तो जवाब दो- ऐसा कोनसा फल है जो फ्रिज में रखने से जहर बन जाता है? 99% लोग फ़ैल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ये तस्वीर

जीप के बोनट की शक्ल वाले टेबल टीवी स्टैंड को यूजर्स भी जमकर शेयर कर रहे हैं। हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। पोस्ट को अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। यूजर्स ने रोचक कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। कोई इसे ‘नाइस’ कह रहा है, तो कोई कर रहा है ‘वाउ!’ एक यूजर ने तो लिख दिया, ‘जीप आ गई है, अब धरती का सीना चीरकर करन-अर्जुन भी आने वाले हैं।’

<p>The post शख्स ने जुगाड़ से Thar के बोनट को बना दिया TV स्टैंड, खुद अचम्भे में पड़ गए आनंद महिंद्रा जी first appeared on Gramin Media.</p>