किसानो की हुई मौज गेंहू के दाम पहुंचे 8 हजार प्रति क्विंटल के पार, देखिये गेंहू के ताजे भाव । देशभर में सीहोर की पहचान बने शरबती गेहूं ने एक बार फिर नया रिकार्ड बना लिया है. पूरे मध्य प्रदेश में सबसे महंगा शरबती गेहूं सीहोर में बिका है. सीहोर की आष्टा कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने किसान से आठ हजार 131 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में शरबती गेहूं खरीदा है. इससे पहले शरबती गेहूं इतना महंगा नहीं बिका था. किसान को अपनी उपज के अच्छे भाव मिलने की वजह से उत्साह के माहौल में देखा गया.
यह भी पढ़े- 6 लाख रूपये में सर्व गुण सम्पन्न है Nissan की Luxury कार, लोडेड फीचर्स और इंजन में Tata Punch से लाख गुना बेहतर
सबसे महंगा बिकता है शरबती गेंहू
शरबती गेहूँ सबसे महँगा बिकने वाला गेहूँ है। प्रदेश की उन्नत मंडियों में शुमार आष्टा की ए क्लास कृषि उपज मंडी ने पूरे प्रदेश में इतिहास रच दिया है. आष्टा कृषि उपज मंडी में सबसे महंगा शरबती गेहूं खरीदा गया है. अच्छी क्वालिटी होने की वजह से मंडी के व्यापारी किसान को प्रति क्विंटल के लिए 8 हजार 131 रुपए दिए हैं. व्यापारी ने किसान से 14 क्विंटल उपज खरीदी है. शरबती गेंहू के प्रति क्विंटल 8 हजार 131 रुपए भाव मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे महंगे दाम है. पिछले साल शरबती गेहूं पांच हजार 675 रुपए क्विंटल के भाव बिका था.
किसानो की हुई मौज ही मौज गेंहू के दाम पहुंचे 8 हजार प्रति क्विंटल के पार, देखिये गेंहू के ताजे भाव
यह भी पढ़े- मिडिल क्लास लोगो के लिये खुशखबर घुटने के बल गिरे सरिया सीमेंट के रेट, अब इस रेट में मिलेगी सीमेंट की एक बोरी
जाने अन्य गेहूँ के दाम
शरबती गेहूँ सबसे महंगा बिकने वाला गेहूँ है। इसके अलावा दूसरे गेहूँ के भाव सस्ते रहते है। इस समय मंडियों में नए गेहूँ की आवक शुरू हो गयी है। नए गेहूँ के भाव इस समय 1800 प्रति क्विंटल से 2400 प्रति क्विंटल तक चल रहे है। गेहूँ के दाम भी एक समय पर आसमान छू रहे थे। सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूँ बेचने से गेहूँ के दाम में कमी आयी है।
<p>The post किसानो की हुई मौज ही मौज गेंहू के दाम पहुंचे 8 हजार प्रति क्विंटल के पार, देखिये गेंहू के ताजे भाव first appeared on Gramin Media.</p>