पड़ोसी पर आया मुकेश अंबानी की बहन का दिल, फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोस्ती,बड़ी दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के 4 बच्चे हैं। जिसमें से दो बेटे और दो बेटी हैं। धीरुभाई अंबानी की बेटियों या कहे मुकेश अंबानी की दोनों बहनों का नाम नीना और दीप्ति है।दोनों ही हमेशा लाइम लाइट से हमेशा दूर रहती हैं। धीरूभाई अंबानी की बड़ी बेटी दीप्ति सलगांवकर ने पड़ोस में रहने वाले राज उर्फ दत्तराज सलगांवकर से शादी की थी। दोनों की शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है। आइये जानते है
दीप्ति सालगांवकर के पति का नाम राज सालगांवकर है। वह अपने परिवार के साथ गोवा में रहती हैं। दरअसल, धीरूभाई अंबानी अपने परिवार के साथ 1978 में मुंबई की उषा किरण सोसायटी के 22वें फ्लोर पर रहते थे। उस समय इसी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर कारोबारी बासुदेव सलगांवकर परिवार के साथ रहते थे। अंबानी और उनके परिवार के बीच अच्छे संबंध थे।
पड़ोसी पर आया मुकेश अंबानी की बहन का दिल, फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोस्ती,बड़ी दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी
यह भी पढ़े :- इस क्रिकेटर की भाभी के कातिलाना लुक और हॉटनेस से भरी तस्वीरें बढ़ा रही इंटरनेट का पारा तस्वीर देख खराब हो जाएगा दिमाग…
वासुदेव सालगांवकर के बेटे राज मुकेश अंबानी के हमउम्र थे और अनिल से 2 साल बड़े थे। ऐसे में राज सालगांवकर और मुकेश अंबानी की अच्छी दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के कारण दत्तराज का धीरूभाई अंबानी के घर काफी आना-जाना था। इसी बीच राज और दीप्ति के बीच भी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दीप्ति और राज की शादी साल 1983 में हुई थी। बता दे की अंबानी परिवार के खास कार्यक्रमों में दीप्ति सालगांवकर का परिवार भी एक साथ नजर आता है।
यह भी पढ़े :- ऑन स्क्रीन भी बोल्ड और ग्लैमरस रोल्स करने में कोई परेशानी नहीं इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात और बोलीं बस…
सोशल मीडिया पर दीप्ति सालगांवकर और उनके परिवार की खूब चर्चा होती है। राज सालगांवकर इस बारे में कहते हैं कि मैं और दीप्ति अक्सर मिलते थे। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। वह कहते हैं जब हमने दोनों की रिश्ते के बारे में अपने परिजनों को बताया तो वे हमारी शादी के लिए तैयार हो गए। अब राज और दीप्ति के दो बच्चे हैं बेटी का नाम इशिता और बेटे का नाम विक्रम है। बता दें कि इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है।