टूटी छत की मरम्मत करवाने में नहीं घूमेगा सिर क्युकी Sariya-Cement के दामों में हुई भारी गिरावट, सपनो का आशियाना बनाने के लिए बेहद जरुरी होता है, लेकिन महगाई के चलते आम आदमी इस बात को सोचता ही नहीं है,चलिए आइये आज हम आपको बेहद ही अच्छी खबर देने जा रहे है की सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट ,देखे लेटेस्ट रेट
टूटी छत की मरम्मत करवाने में नहीं घूमेगा सिर क्युकी Sariya-Cement के दामों में हुई भारी गिरावट
Read Also: इंडियंस की सबसे फेवरेट कार बनने जा रही Maruti Suzuki Alto का Xtra Edition,देखे लुभाने वाले फीचर्स
देखे कैसे घटते बढ़ते रहते है दाम
घरों में प्रयुक्त सामग्री जैसे सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं। पिछले 6 महीनों में स्टील (TMT Bars Rate) की कीमत में 40 फीसदी की गिरावट आई है. इस तरह आपका घर बनाने का खर्च कम हो जाएगा।
घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है. वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है. वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है!
टूटी छत की मरम्मत करवाने में नहीं घूमेगा सिर क्युकी Sariya-Cement के दामों में हुई भारी गिरावट
यह है सरिया और सीमेंट का ताज़ा रेट
घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी भी सामान्य स्थिति में हैं। तो अगर आप इस समय घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर समय है। वहीं, सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70 हजार प्रति टन के आसपास चल रहा है। वहीं, सरकार साड़ी पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी (Gst)अलग से वसूलती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट (Cement Rate)का रेट 400 रुपये प्रति बोरी से नीचे चल रहा है!