Engineer wala Dimag kisan ke pas: किसान ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग, पक्षियों को खेत से भगाने का बना डाला अनोखा यंत्र, जुगाड़ देख हक्के-बक्के रह गए इंजीनियर। भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ किसान अपनी मेहनत और लगन से खेत में फसल तैयार करता है जिससे की पुरे देश में अनाज पहुँचता है ऐसे तो भारत के किसानों के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं जिससे की किसानों को खेती करने में आसानी हो लेकिन आर्थिक सहायता के अलावा और भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिससे की किसानों को आए दिन दो दो हाथ करना पड़ता है।
ये भी पढ़े- गन्नो से फूल लोडेड ट्राली के साथ 2 चक्को पर दौड़ाया ट्रेक्टर, लोग बोले “असली हैवी ड्राइवर तो ये है भैया” देखे वायरल वीडियो
पक्षियों को खेत से भगाने के किसान काफी हथकंडे अपनाते हैं
जैसे की हम अगर बात करें तो किसानों के द्वारा कड़ी म्हणत से फसल लगाई जाती है जिसकी देख रेख के लिए किसान तत्पर रहता है और जब बात किसानों की फसल को पक्षियों से बचाने की आती है तो किसान कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन सबसे आम तरीका है इंसान नुमा पुतला बनाने का।
पक्षियों को खेत से भगाने का एक देसी जुगाड़ देखे वीडियो
लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर पक्षियों को खेत से भगाने का एक देसी जुगाड़ जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे किसान ने पक्षियों को भगाने के लिए बिना बिजली के चलने वाला एक उपकरण तैयार किया है।
View this post on Instagram
किसान ने लगाया इंजीनियर दिमाग
सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी किसान के इंजीनियर दिमाग की जमकर तारीफ करेंगे। इस वीडियो को देखकर आपके भी मुंह से निकल आएगा कि किसान का दिमाग तो इंजीनियर से भी तेज है। वीडियो एक खेत का है।
जानिए कैसे किया यह जुगाड़
आप देख सकते हैं कि किसान ने एक लकड़ी के स्टैंड, एक लोहे के बर्तन और छोटी सी विंडमिल (Windmill) का इस्तेमाल कर गजब की मशीन का निर्माण किया है। आप देख सकते हैं कि इस यंत्र को बनाने वाली सारी चीजें अमूमन घर में पड़ी होती हैं।
ये भी पढ़े- कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस आविष्कार ने किसान के लिए वरदान का काम किया है। इससे इतनी तेज आवाज आती है कि पक्षी खेत के आस-पास भी नहीं आएंगे। आप देख सकते हैं कि यह मशीन अपने आप ही घूम रहा है और जैसे ही पक्षी खेत के अंदर आएगा, मशीन शोर मचाने लगती है। वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस मजेदार तरकीब को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने किसान की जमकर तारीफ की है। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स किसान के दिमाग के फैन बन गए हैं। वीडियो को techzexpress नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
<p>The post किसान ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग, पक्षियों को खेत से भगाने का बना डाला अनोखा यंत्र, जुगाड़ देख हक्के-बक्के रह गए इंजीनियर first appeared on Gramin Media.</p>