नई Tata Nexon EV के साथ इसने मार्केट को डोमिनेट कर रखा है। आज भी इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में इस कंपनी का शेयर 70% से ज्यादा का है। इस सफलता को हासिल करने में कंपनी ने काफी मेहनत की है। फिलहाल Tata Tiago और Tigor Electric वर्जन को भी बेचा जाता है। कुल मिलाकर कंपनी अपने तीन इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में बेच रही है।
Tata लाएगी इंडिया की सबसे कम कीमत वाली Electric एसयूवी,Maruti Alto को देगी टक्कर
Read Also: एकदम अलग अंदाज में आई Yamaha FZ X, देखिये एडवांस फीचर्स और कीमत भी आपके बजट में
ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी Harrier का Electric वर्जन दिखाया था। लोगों को उम्मीद है कि इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि यह एसयूवी Nexon EV से ऊपर की होने वाली है। लेकिन कंपनी चाहती है कि एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लोगों के बीच आए। इसी पर अमल करते हुए अब बहुत जल्द ग्राहकों को सबसे सस्ती Tata Punch Electric एसयूवी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इलेक्ट्रिक पंच को 2023 के अंत तक लांच कर दिया जाएगा।
Tata लाएगी इंडिया की सबसे कम कीमत वाली Electric एसयूवी,Maruti Alto को देगी टक्कर
टाटा पंच इलेक्ट्रिक को जनरेशन दो सिगमा प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस प्लेटफार्म को सबसे पहले अल्टरूज्म इस्तेमाल किया गया था। लेकिन अब इसे अपग्रेड कर दिया गया है। इस इवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलने वाला है। इसमें से एक बैटरी पैक Tata Tiago वाला 26 किलोवाट आवर का होगा।
वहीं दूसरा Nexon EV वाला 30.2 किलोवाट आवर का हो सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर इसे लांच किया गया तो यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसकी कीमत ₹10 लाख से ₹14 लाख के बीच हो सकती है।