Hyundai Creta Facelift: TATA को धूल चाटने आ रहा है Creta का Facelift वैरिएंट, लल्लनटॉप फीचर्स और धमाकेदार इंजन, किलर लुक से देगी महंगी गाड़ियों को टक्कर हुंडई मोटर की क्रेटा के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह नया गैसोलीन यूनिट मौजूदा 1.4L इंजन को रिप्लेस करेगा, क्योंकि यह आगामी BS6 स्टेज II उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करता है. नए कड़े मानक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे. नए BS6 II नियमों का पालन करने के लिए, कार निर्माताओं को वाहनों के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को अपग्रेड करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़े- Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी Innova की नींद, पैसा वसूल फीचर्स और दमदार इंजन से लेगी Fortuner को आड़े हाथ
Hyundai Creta Facelift Launch
Hyundai के नए टर्बोचार्ज्ड 1.5L टर्बो गैसोलीन इंजन में 158bhp की पॉवर और 260 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ बाजार में लाया जाएगा, जो मौजूदा 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है. नई 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट 115bhp पॉवर वाले 1.5L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115bhp पॉवर 1.5L टर्बो डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प दिया जा सकता है.
यह भी पढ़े- लोहे जैसी मजबूती के साथ TATA जल्द लांच करेगा Sumo का न्यू वैरिएंट, किलर लुक और दमदार इंजन, टॉप क्लास फीचर्स से देगी Mahindra…
Hyundai Creta Facelift के शानदार फीचर्स
नई क्रेटा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसके डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा. इस SUV में अपडेटेड 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Hyundai की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक ऑफरिंग फ़ीचर्स जैसे स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइज़ेशन और वैलेट पार्किंग मोड मिलेंगे. साथ ही इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के रूप में बड़ा फीचर अपडेट मिलेगा.
Hyundai Creta Facelift का दमदार इंजन
2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल मोटर, 1.5-लीटर डीजल मिल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, एक iMT यूनिट, एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, एक CVT यूनिट और 7-स्पीड DCT यूनिट मिल सकता है.
<p>The post TATA को धूल चटाने आ रहा है Creta का Facelift वैरिएंट, लल्लनटॉप फीचर्स और धमाकेदार इंजन, किलर लुक से देगी महंगी गाड़ियों को टक्कर first appeared on Gramin Media.</p>