अब Creta और XUV300 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एडवांस फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ TATA Blackbird SUV, माइलेज और फीचर्स उड़ा देंगे होश Tata Motors भारतीय बाजार में जाना-माना ब्रांड है। वहीं लोग भी टाटा मोटर्स की गाड़ियों को काफी पसंद भी किया जाता है। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स भी लगातार अपनी नई नई गाड़ियां बाजार में पेश कर रही है। अब खबर है कि टाटा मोटर्स अपनी नई SUV बाजार में पेश करने वाली है। इस एसयूवी का नाम Tata Blackbird है। माना जा रहा है कि यह लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta को कड़ी टक्कर दे सकती है।
अब Creta और XUV300 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एडवांस फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ TATA Blackbird SUV
इसे भी पढ़ें: TATA ने अपनी सबसे मजबूत और पावर फुल गाड़ी Safari & Harrier Red Edition किया लांच, इस नए एडिशन के सामने Crysta और Fortuner…
कहा जा रहा है कि कंपनी इस SUV को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यही नहीं कंपनी इस SUV को पॉवरफुल इंजन और बेहतर माइलेज के साथ पेश करने वाली है। इसी के साथ काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक और कातिल डिजाइन के साथ लॉन्च होगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को SUV X1 प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बेहद आकर्षक होगी Tata Blackbird Super hot
जानकारी के अनुसार कंपनी ने Tata Blackbird को कूप स्टाइल में डिजाइन किया है। यह लुक में पहले से काफी आकर्षक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा की यह नई SUV 4.3 मीटर के सेगमेंट लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस SUV को एक्स 1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका साइज Naxon से कुछ बड़ा रखा गया है। कंपनी इस SUV में बड़ा केविनेट स्पेस तथा बूट स्पेस देने वाली है। कंपनी की यह SUV लुक में काफी स्टाइलिश होगी।
Tata Blackbird SUV में सेफ्टी फीचर्स safety features
अब Creta और XUV300 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एडवांस फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ TATA Blackbird SUV, माइलेज और फीचर्स उड़ा देंगे होश सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डबल एयरबैग, वीएसएम के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ कंपनी इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC) भी दे सकती है।
अब Creta और XUV300 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एडवांस फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ TATA Blackbird SUV, माइलेज और फीचर्स उड़ा देंगे होश
इसे भी पढ़ें: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद Maruti Alto 800, लुक और फीचर्स के आगे Hyundai…
मिलेगा दमदार इंजन Will get powerful engine
कंपनी इस SUV में कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दे रही है। यह इंजन नेक्सन के 1.2 लीटर के रेवोट्रॉन इंजन से काफी एडवांस होने वाला है। यह इंजन 160 HP का पॉवर पैदा करेगा। कंपनी इस इंजन के साथ मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन MT RAT का ऑप्शन दे सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी इसे क्रेटा के टक्कर में पेश कर रही है। वहीं इसकी कीमत हैरियर से कम रह सकती है।