TATA और Mahindra के लिए आफत बनेगी Force की 10 सीटर कार, तगड़े फीचर्स के साथ AC कैबिन, देखे कीमत और माइलेज भारतीय बाजार में जहां मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी 7 सीटर कारों की काफी डिमांड है. ऐसे में भारतीय ऑटोमोबाइल ब्रांड फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने धमाका करते हुए एक 10 सीटर कार बाजार में लॉन्च कर दी है. कुछ समय पहले ही बाजार में लाई गई इस एमयूवी का नाम Force Citiline है. खास बात है कि इस 10 सीटर कार में सभी सीटें फ्रंट फेसिंग हैं. आइए इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल की सभी डिटेल्स को जानते हैं.
यह भी पढ़े- 144MP कैमरा क्वालिटी के साथ लांच हुआ Nokia का तगड़ा स्मार्टफोन, फीचर्स और लुक देख कांप उठा Iphone का खेमा
Force Citiline Launch
फोर्स सिटीलाइन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसकी कीमत 15.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है. दरअसल यह कंपनी की क्रूजर और तूफान जैसी कारों का रीब्रांडेड वर्जन है. इसमें नई तरह का फ्रंट फेशिया और ज्यादा बेहतर ग्रिल दी गई है. इसमें 2+3+2+3 सीटिंग लेआउट मिलता है. यानी पहली रॉ में ड्राइवर और को-पैसेंजर, दूसरी लाइन में तीन पैसेंजर, तीसरी लाइन में दो पैसेंजर और सबसे आखरी लाइन में भी तीन पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसमें सेकंड रो में 60:40 स्प्लिट बकेट सीट्स मिलती हैं. इससे कार में एंट्री करना और बाहर निकलना आसान हो जाता है. यह तीसरी और चौथी पंक्तियों तक पहुंचने में भी मदद करता है. यह बड़ी फैमिली के लिए एक शानदार ऑप्शन है.
यह भी पढ़े- संजय दत्त की पत्नी को माँ बनाकर अब युवराज सिंह की प्रेमिका के साथ मस्ती कर रहा है यह शख्स! बड़े सितारों की पत्नियों…
Force Citiline का दमदार इंजन
फोर्स सिटीलाइन में मर्सिडीज-बेंज से लिया गया 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह 91 बीएचपी और 250 एनएम के टार्क का जेनरेट करता है. Citiline में फ्रंट इंडिपेंडेंट डबल विशबोन सस्पेंशन और रियर पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग हैं, जो एक आरामदायक और स्थिर सवारी प्रदान करते हैं.
Force Citiline का डिज़ाइन
Force Citiline साइज में काफी बड़ी है. इसमें 5120mm लंबाई, 1818mm चौड़ाई, 2027mm ऊंचाई और 3050mm व्हीलबेस मिलता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191mm का है. 2023 फ़ोर्स सिटीलाइन कई फीचर्स के साथ आती है, जिसमें पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर, और सामान रखने के लिए फोल्डिंग-टाइप लास्ट-रो सीट शामिल हैं. इसमें 2-डिन हेड यूनिट मिलती है, हालांकि स्पीकर या स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल नहीं मिलते.
<p>The post TATA और Mahindra के लिए आफत बनेगी Force की 10 सीटर कार, तगड़े फीचर्स के साथ AC कैबिन, देखे कीमत और माइलेज first appeared on Gramin Media.</p>